Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आखिर क्यों महिलाओं की शादी की उम्र 21 साल करना ज़रूरी? यहां पढ़ें

Published

on

Loading

महिलाओं के लिए शादी की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। एक साल पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस योजना की समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान इस प्रस्ताव का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था, “यह सरकार बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चिंतित है। बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनकी शादी सही उम्र में हो।”
वर्तमान में पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है लेकिन महिलाओं के लिए यह 18 वर्ष है। योजना को क्रियान्वित करने के लिए सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम, विशेष विवाह अधिनियम और हिंदू विवाह अधिनियम में बदलाव पर नजर गड़ाए हुए है। ये खबर देश की सभी महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी की तरह है। ऐसे में ये जानना भी बेहद ज़रूरी हो जाता है कि आखिर महिलाओं के लिए शादी की उम्र 21 साल करना जरूरी है।
दरअसल छोटी उम्र में लड़कियों के लिए प्रेगनेंसी काफी रिस्की मानी जाती है। उन्हें गर्भावस्था में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक की माओं के मरने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इस फैसले से टीन प्रेग्नेंसी पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है। इसके अलावा छोटी उम्र की लड़कियां अपने खुद के फैसले भी नहीं ले पाती हैं। उन्हें अहम फैसलों पर क्लैरिटी नहीं मिल पाती है, तो 21 साल की उम्र तक आने पर महिलाओं को अपने लिए फैसले लेने का अनुभव हो जाता है।
छोटी उम्र में शादी का असर सीधा लड़की की पढ़ाई पर पड़ता है। लड़कियों को जल्दी शादी के बंधन में बांध कर उन्हें घर संभालने की जिम्मेदारी दे दी जाती है, जिससे उनकी पढ़ाई या तो रुक जाती है, या फिर पढ़ाई की गति धीमी हो जाती है। इस फैसले से देश की एक अहम समस्या बाल विवाह को भी रोका जा सकता था। भारत में बाल विवाह आज के आधुनिक वक्त में भी देखने को मिलता है। 14-15 साल की लड़कियों की उम्र 18 बताकर उनकी शादी कर दी जाती है,ऐसे में इस फैसले से बाल विवाह की रोकथाम हो सकेगी।
Continue Reading

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 4 जून को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी जहां आसानी से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं इंडी अलायंस ने का दावा है कि 4 जून को गठबंधन के विजय होगी।

वहीं, राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

Continue Reading

Trending