Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

असम, बंगाल में भूकंप के झटके, 2 घायल

Published

on

Earthquake-cracks

Loading

गुवाहाटी/कोलकाता। असम तथा पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम के कोकराझार जिले में दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि बंगाल में जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई है।

गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र असम के बासुगांव शहर से 20 किलोमीटर उत्तर में था। भूकंप के झटके सुबह 6.35 बजे महसूस किए गए। कोकराझार जिले के एक अधिकारी ने बताया, “झटके की वजह से कोकराझार जिले में एक दीवार ढह गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए और इसके आसापास मौजूद कुछ साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गए।” कोकराझार और राज्य के अन्य हिस्से में कुछ इमारतों में भी दारारें पड़ गई हैं।

इधर, उत्तरी बपंगाल में जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, अलिपुरदुआर और कूच बेहर जिले में लोग घबराहट में घर से बाहर निकल आए। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending