Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में ओबामा समेत कई देशों के नेताओं से मिलेंगे मोदी

Published

on

Loading

न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 28 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। वह कई अन्य देशों के नेताओं के अलावा अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। मोदी अमेरिका में पांच दिन रुकेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया को अमेरिका में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को मोदी वित्तीय क्षेत्र से संबंधित एक बैठक में भाग लेंगे। इसमें भारत में निवेश के इच्छुक निवेशक शामिल होंगे। मोदी गुयाना के राष्ट्रपति डेविड ए. ग्रैंगर से मुलाकात करेंगे। स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री अमेरिका की कई शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ रात्रि भोज में हिस्सा लेंगे। इसमें वह अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बारे में बताएंगे और कंपनियों से इसमें भागीदारी के लिए कहेंगे।

शुक्रवार को मोदी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। पहले उनकी मुलाकात जार्डन के शाह अब्दुल्ला से होगी। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून से मुलाकात करेंगे। वह स्थाई विकास पर संयुक्त राष्ट्र के सत्र पर बयान देंगे। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफान लोफवेन और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्तासिएद्स से मुलाकात करेंगे।

शनिवार को मोदी जी-4 शिखर वार्ता में शामिल होंगे। इसमें भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान शामिल हैं। ये चारों देश सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम चला रहे हैं। स्वरूप ने कहा कि 2004 के बाद यह पहली बार है जब जी-4 नेता आपस में मिल रहे हैं। रविवार को मोदी हैकर स्कवायर स्थित फेसबुक के परिसर का दौरा करेंगे। वह गूगल परिसर भी जाएंगे। वहां वह देखेंगे कि इन दोनों संस्थाओं के पास वह कौन से नवोन्मेष हैं जो भारत के स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लिए मददगार हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के ऊर्जा मंत्री एर्नेस्ट मोनिज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह अक्षय ऊर्जा पर एक बैठक में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से होने वाले कार्यक्रम कनेक्ट 2015 में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कैलीफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन से मिलना भी शामिल है। इसके बाद वह आनलाइन कोर्स चलाने वाली सबसे बड़ी अकादमी, खान अकादमी के प्रमुख सलमान खान से मिलेंगे। इस मुलाकात में ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम पर बात होगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री एसएपी सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में 20 हजार लोग शिरकत करेंगे। सोमवार को मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, कतर के अमीर और विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंग किम से मिलेंगे।

सुबह 11 बजे राष्ट्रपति ओबामा से मोदी की मुलाकात होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव की तरफ से दिए गए दोपहर के भोज में शामिल होने के बाद मोदी ओबामा की मेजबानी में होने वाले संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों पर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह मेक्सिको को राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे। इसके बाद वह भारत रवाना हो जाएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending