Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अब नमस्‍ते या सीताराम से ही अभिवादन करेगी यह सुंदरी

Published

on

मिस त्रिनिदाद एवं टोबैगो, मिस वर्ल्ड-2017, अभिवादन, सुंदरी, नमस्‍ते, सीताराम

Loading

मिस त्रिनिदाद एवं टोबैगो को मिस वर्ल्ड-2017 में ऐसे दी गई अभिवादन की सलाह

नई दिल्ली। मिस त्रिनिदाद एवं टोबैगो को इस वर्ष अक्टूबर में चीन में होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिया मिस वर्ल्ड-2017 में हिस्सा लेने के दौरान हिंदू रीति से अभिवादन करने की सलाह दी गई है।

उनसे कहा गया है कि जब वह किसी से मिलें तो अगले व्यक्ति का अभिवादन ‘सीता राम’ या ‘नमस्ते’ कहकर करें।

बता दें कि कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो में 44 फीसदी भारतीय मूल की आबादी रहती है। चीन के सान्या में होने वाले मिस वर्ल्ड-2017 में चांदिनी चंका त्रिनिदाद एवं टोबैगो की ओर से किसी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पिछले 40 सालों में भारतीय मूल की पहली महिला होंगी।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शीर्ष सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘नेशनल काउंसिल ऑफ इंडियन कल्चर’ के जनसंपर्क अधिकारी सुरुजदेव मुंगरू ने इसी हफ्ते इससे पहले दिवाली नगर ने चंका के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान चंका से यह अनुरोध किया।

चंका ने पिछले रविवार को मिस त्रिनिदाद एवं टोबैगो प्रतियोगिता जीती थीं। कई मजबूत प्रतिस्पर्धी सुंदरियों को हराकर देश की सर्वसुंदरी का खिताब जीतने वाली चंका को गत विजेता डेनिएला वैलकॉट ने ताज पहनाया।

मुंगरू ने कहा, ‘मैं चंका जी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदार्पण करेंगी..तो कृपया हिंदू रीति से अभिवादन करना और सीताराम या नमस्ते कहना न भूलें।’

मनोरंजन

इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होगा क्लैश

Published

on

Loading

मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं।

पहले यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी। तारीख में बदलाव का मतलब है कि सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस क्लैश कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। वह भी दिवाली पर इसी साल रिलीज होनी है। फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल और स्टार कास्ट के नाम वाला एक पोस्टर शेयर किया। कैप्शन में रोहित ने लिखा, शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। इस दिवाली एक बार फिर सिनेमाघरों में मिलते हैं…

वहीं अजय देवगन ने लिखा: सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में दहाड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के ट्रेलर रिलीज के दौरान अजय ने फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया था और बताया था फिल्म का अभी भी कुछ काम बाकी है, हमें कुछ पार्ट्स की शूटिंग करनी है। यह एक बड़ी फिल्म है, और हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है और हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन उनकी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न, सूर्यवंशी और सिंबा शामिल हैं। इसका निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ किया है।

Continue Reading

Trending