Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अब कैदी जेल से ले सकेंगे परिजनों का हालचाल

Published

on

जेल में टेलीफोन बूथ, तीन दर्जन जेलों में स्थापित हुए पीसीओ, 35 जेलों में यह सुविधा प्रारंभ

Loading

जेल में टेलीफोन बूथ, तीन दर्जन जेलों में स्थापित हुए पीसीओ, 35 जेलों में यह सुविधा प्रारंभ

jail in india

प्रदेश की तीन दर्जन जेलों में स्थापित हुए पीसीओ

राकेश यादव

लखनऊ। विपरीत परिस्थितियों में गिरपतार होकर जेल पहुंचने वाले लोगों को अब परिजनों तक सूचना पहुंचाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कारागार प्रशासन ने ऐसे बंदियों की सुविधा में जेल में टेलीफोन बूथ लगाए है। शासन की पहल पर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश की 35 जेलों में यह सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से बंदियों को अब परिजनों का हालचाल लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह खुलासा बीते सप्ताह प्रमुख सचिव कारागार की समीक्षा बैठक में कारागार विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट से हुआ है।

जेल में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन पर अंकुश लगाने और अचानक किन्हीं कारणो से जेल पहुंचने वाले लोगों को सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जेलों में टेलीफोन बूथ स्थापित किए जाने का निर्णय लिया था। कारागार प्रशासन ने प्रदेश की 67 जेलों में टेलीफोन बूथ लगाए जाने का निर्णय लिया। कारागार मुख्यालय ने पहले चरण में 35 जेलों में यह सुविधा मुहैया कराए जाने का निर्णय लिया।

सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में राजधानी लखनऊ की जिला जेल, आदर्श कारागार, कानपुर नगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, फैजाबाद, उन्नाव, नैनी इलाहाबाद, गोरखपुर, सुलतानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा समेत 35 जेलों में टेलीफोन बूथ लगाए जाने का कार्य प्रारंभ हुआ।

सूत्रों का कहना है कि बीते सप्ताह प्रमुख सचिव कारागार देवाशीष पांडा के नेतृत्व में होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कारागार मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि प्रदेश की 67 जेलों में से 35 जेलो में टेलीफोन बूथ स्थापित कर दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का दाव है कि इन सभी जेलों में टेलीफोन बूथ क्रियाशील हो गए है। जल्दी ही शेष बची 62 जेलों में भी यह व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी। महानिरीक्षक कारागार जीएल मीना ने बताया कि कैदियों की सुविधाओं के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है। टेलीफोन बूथ भी स्थापित किए गए हैं। कितनी जेलों में बूथ स्थापित हो गए है यह तो फाइल देखकर ही बता पाउंगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, आगरा में 48 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का औसत तापमान 45 डिग्री के करीब है। यूपी के आगरा में तापमान सबसे ज्यादा 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं मथुरा में तापमान 47.5 जबकि झांसी में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री तक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जबकि राजस्थान और पंजाब में तापमान 46 डिग्री तक रहा। मध्य प्रदेश के दतिया में तापमान 47.5 डिग्री रहा, वहीं हरियाणा के नूह में पारा 47.2 तक पहुंच गया था। जबकि राजस्थान का गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 46.7 डिग्री रहा। जबकि बिहार के बक्सर में 44.9 तो चंडीगढ़ में पारा 44.2 तक पहुंच गया।

राजधानी दिल्ली का हाल सबसे ज्यादा बेहाल देखने को मिला जहां कई इलाकों में तापमान सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जाफरपुर और पीतमपुरा में 47 डिग्री जबकि आया नगर 46 सेल्सियस तक तापमान रहा। इसके अलावा एनसीआर नोएडा का तापमान 45.9 डिग्री, गुरुग्राम का तापमान 45.1, गाजियाबाद में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को लू का प्रभाव देखने को मिलने वाला है। गर्म हवाएं 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार चलने वाला है। गर्म हवाओं को लेकर IMD ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बुधवार और गुरुवार को लू को लेक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Continue Reading

Trending