Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रितेश, जेनेलिया को पुत्र रत्न की प्राप्ति

Published

on

Loading

बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी जोड़ी जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख के घर मंगलवार को पहले बच्चे के रूप में बेटे की किलकारियां गूंजीं। रितेश ने यह खुशखबरी ट्विटर पर बांटते हुए लिखा, “बेटा हुआ है।”

रितेश-जेनेलिया वर्ष 2012 में परिणय सूत्र में बंध गए थे। दोनों ‘तुझे मेरी कसम’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

इस जोड़ी के कुछेक दिलचस्प फोटो हाल में वायरल हुए, जिनमें गर्भवती जेनेलिया पति रितेश के साथ नजर आ रही हैं।

नए-नए मम्मी डैडी बने इस जोड़े को ट्विटर एवं अन्य वेबसाइटों के जरिए बॉलीवुड से ढेरों बधाई संदेश मिले हैं।

-अभिषेक बच्चन : रितेश और जेनेलिया को अब तक का सबसे प्यारा तोहफा मिलने पर बधाई हो। पैरेंटस क्लब में आपका स्वागत है।

-करण जौहर : पुत्र रत्न की प्राप्ति पर रितेश और जेनेलिया को बहुत-बहुत बधाई। मेरी तरफ से ढेर सारा प्यारा।

-निखिल द्विवेदी : रितेश यार बधाई हो। क्या बढ़िया खबर सुनाई है और उसका एवं मेरा जन्मदिन एक ही दिन है।

-मिलाप जावेरी : सबसे प्यारी एवं आकर्षक जोड़ी जेनेलिया एवं रितेश को बेटे के माता-पिता बनने पर मुबारकबाद।

-लारा दत्ता : मेरे प्यारे रितेश एवं अभी-अभी मम्मी बनी जेनेलिया को हार्दिक बधाइयां। जीवन के सबसे अच्छे पल में आपका स्वागत है।

-बिपाशा बसु : रितेश एवं जेनेलिया। वाह! डैडी एवं मम्मी। बधाइयां! नन्हा सा बच्चा। वाह!

मनोरंजन

इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होगा क्लैश

Published

on

Loading

मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं।

पहले यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी। तारीख में बदलाव का मतलब है कि सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस क्लैश कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। वह भी दिवाली पर इसी साल रिलीज होनी है। फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल और स्टार कास्ट के नाम वाला एक पोस्टर शेयर किया। कैप्शन में रोहित ने लिखा, शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। इस दिवाली एक बार फिर सिनेमाघरों में मिलते हैं…

वहीं अजय देवगन ने लिखा: सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में दहाड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के ट्रेलर रिलीज के दौरान अजय ने फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया था और बताया था फिल्म का अभी भी कुछ काम बाकी है, हमें कुछ पार्ट्स की शूटिंग करनी है। यह एक बड़ी फिल्म है, और हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है और हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन उनकी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न, सूर्यवंशी और सिंबा शामिल हैं। इसका निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ किया है।

Continue Reading

Trending