Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मुम्बई सिटी एफसी ने आईएसएल-4 के लिए नई जर्सी लांच की

Published

on

Loading

मुम्बई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुम्बई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे संस्करण के लिए अपनी नई जर्सी लांच की। नई जर्सी पर मुम्बई की नई पहचान बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जगह दी गई है। लीग के बीते संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मुम्बई सिटी एफसी ने अपनी जर्सी का रंग इलेक्ट्रिक ब्लू बनाए रखा है। उसने हालांकि स्लीव्स पर गोल्डन बैंड दिया है और साथ ही साथ जर्सी पर नीचे से ऊपर की ओर से गोल्डन फ्रैग्मैंट्स उपयोग में लाए गए हैं।

मुम्बई सिटी एफसी के प्रवक्ता ने नई जर्सी की विशेषताओं के बारे में कहा, इस बार हमने अपनी जर्सी पर आइकोनिक बांद्रा- वर्ली सी लिंक को जगह दी है। यह अब मुम्बई की पहचान बन चुका है। हम इसके माध्यम से क्लब का यहां के लोगों के साथ जुड़ाव दर्शाना चाहते हैं।

गोल्डन फ्रैग्मैंट्स मुम्बई में रहने वाले लोगों का प्रतीक है। गोल्डन फ्रैग्मैंट्स यह दर्शाता है कि यहां के लोगों का दिल सोने का है और ये एक दूसरे की मदद के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

फिल्म स्टार रणबीर कपूर और विमल पारेख की मालिकाना हक वाले इस क्लब की जर्सी पर उन सभी खास विशेषताओं को उकेरने का प्रयास किया गया है, जो इसे एक स्पेशल शहर बनाता है।

Continue Reading

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending