Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : सिंधू, कश्यप एशिया चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में

Published

on

वुहान-चीन,विश्व-चैम्पियनशिप,बैंडमिंटन,राष्ट्रमंडल,चैम्पियन-भारत,जापान

Loading

वुहान (चीन) | विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं और लंबे समय बाद वापसी कर रहीं पी. वी. सिंधू ने 200,000 डॉलर इनामी राशि वाले बैंडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में बुधवार को उज्बेकिस्तान की एनेत कुरशुडयान को हराकर महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। आठवीं वरीय सिंधू पैर की चोट के कारण जनवरी से ही कोर्ट से बाहर चल रही थीं। तीन महीनों में अपना पहला मैच खेल रहीं सिंधू ने दूसरे दौर के मुकाबले में एनेत को केवल 16 मिनट में 21-6, 21-5 से हराया।

विश्व की 12वीं वरीय खिलाड़ी सिंधू को पहले दौर में बाइ मिला था। वह अब मकाउ की तेंग इयोक यू से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगे। दूसरी ओर, मौजूदा राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन भारत के पारुपल्ली कश्यप भी पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं। कश्यप ने एक घंटे 53 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीनी ताइपे के जेन हाओ ह्सू को 15-21, 21-18, 21-19 से हराया। कश्यप अब सातवें वरीय चीन के झेंगमिंग वांग से भिड़ेंगे। दोनों खिलाड़ी पूर्व में चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। कश्यप अपने करियर में केवल एक बार वांग के खिलाफ जीत हासिल कर सके हैं।

बहरहाल, पुरुष युगल वर्ग से भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर आई। जापान के हिरोयुकी एंडो और केनिचि हायाकावा की चौथी वरीय जोड़ी ने भारत के अक्षय देवाल्कर और प्रणव चोपड़ा को दूसरे दौर में 36 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया।

खेल-कूद

इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बाबर आजम को टी 20 क्रिकेट छोड़ने की दी सलाह, कहा- आप टेस्ट के अच्छे बल्लेबाज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर टी 20 वर्ल्ड कप से विदाई ले ली। इस मैच में भी पाकिस्तान को जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। एक समय तो आयरलैंड के 106 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के 62 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन किसी तरह गिरते पड़ते ने आयरलैंड के 106 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया।

हालांकि इस जीत से ना ही टीम खुश है और ना कप्तान बाबर आजम, क्योंकि वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मगर आयरलैंड के साथ खेले गए उस मुकाबले में बाबर आजम की स्ट्राइक रेट ने एक बार फिर सभी को निराश किया। भले ही उनकी टीम जीत गई हो, लेकिन बाबर की स्ट्राइक रेट कटघरे में है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत पाकिस्तानी कप्तान की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करते हुए बयान दिया है।

आयरलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.12 का रहा। T20 फॉर्मेट में बाबर का स्ट्राइकट रेट हमेशा से ही सवालों के घेरे में रही है। इस टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर वह अपनी खराब स्ट्राइक रेट से ही बैटिंग करते दिखे। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने पाकिस्तानी कप्तान को टी-20 क्रिकेट को छोड़ने की सलाह दे डाली है।

उन्होंने कहा, ‘कप्तान बाबर आजम. मुझे लगता है कि आपको टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। शायद वह एक अच्छे टेस्ट क्रिकेटर हैं। यह मेरी राय है। सच कहूं तो आप हर समय टुक-टुक नहीं कर सकते। भले ही बाबर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 112-115 है.’

 

Continue Reading

Trending