Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दिल्ली रणजी टीम से अलग हो सकते हैं सहवाग

Published

on

virendra sehwag

Loading

नई दिल्ली। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अगले घरेलू रणजी सत्र में दिल्ली को छोड़ किसी राज्य की टीम की ओर से खेलते देखे जा सकते हैं। ऐसी खबरें है कि वह दूसरे राज्यों की ओर से मिल रहे प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार सहवाग ने खुद इन अटकलों पर अभी कुछ भी नहीं कहा है। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर, मिथुन मन्हास और रजत भाटिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की दिल्ली की टीम में मौजूदगी के कारण युवा खिलाड़ियों के लिए यहां मौके बेहद सीमित हैं। इसे देखते हुए सहवाग दिल्ली टीम अपनी जगह खाली करने पर विचार कर रहे हैं।

सहवाग का पिछला रणजी सत्र बेहद कामयाब रहा था और उन्होंने आठ मैचों में 51.63 की औसत से 568 रन बनाए। वह कप्तान गंभीर से केवल एक रन पीछे रहे जो पिछले सत्र में दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सहवाग का प्रदर्शन हालांकि 50 ओवरों के प्रारूप वाले विजय हजारे ट्रॉफी में औसत रहा जहां उन्होंने छह मैचों में 21.83 की औसत से केवल 131 रन बटोरे। सहवाग के वर्ष-2009 में भी दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से मनमुटाव के कारण क्लब छोड़ने की बात सामने आई थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए।

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending