Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

कैनन ने ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| डिजिटल इमेजिंग कंपनी कैनन इंडिया ने सोमवार को ‘ईओएस 6डी मार्क 2 डीएसएलआर’ कैमरा लांच किया, जो ‘ईओएस फुल-फ्रेम डीएसएलआर’ सीरीज का कैमरा है।

इसमें 26.2 मेगापिक्सल का फुल-फ्रेम सीएमओएस सेंसर है। यह कम रोशनी में भी स्पष्ट तस्वीरें खींचता है तथा लाइव व्यू मोड में इसका ‘ड्यूअल पिक्सेल सीएमओएस एएफ’ प्रौद्योगिकी बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

‘ईओएस 6डी मार्क 2’ की कीमत 1,32,995 रुपये (केवलल बॉडी का) रखी गई है। ‘ईएफ 24-70एमएम एफ/4 एल आईएस यूएसएम’ लेंस के साथ 1,84,995 रुपये तथा ‘ईएफ 24-205एमएम एफ/4 एल आईएस 2 लेंस’ के साथ 2,02,995 रुपये रखी गई है।

कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजुटाडा कोबायाशी ने एक बयान में कहा, कैनन में हम हमेशा ग्राहकों को अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। अपने पूर्ववर्ती ईओएस 6डी की विरासत पर हमने पहली बार एलसीडी से जोड़कर फुल फ्रेम डीएसएलआर कैमरा बनाया है।

उन्होंने कहा, ऐसे विकासवादी उत्पादों को लांच करने के साथ ही हमारी नजर इस साल के अंत तक डीएसएलआर के खंड में 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है।

कैनन इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इमेजिग और सूचना केंद्र) एडी उडागावा ने कहा, ईओएस 6डी मार्क 2 स्टिल तथा वीडियो दोनों तरह की तस्वीरें लेनेवाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा।

Continue Reading

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending