Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ओक्वू ने लांच किए 2 नए स्मार्टफोन-ओक्वू-सिग्मा और ओक्वू यु-फ्लाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| मोबाइल फोन निर्माण की दुनिया में तेजी से विकास कर रहे कस्टमर फोकस्ड स्टार्टअप-ओक्वू ने बुधवार को अत्याधुनिक तकनीक को पसंद करने वालों के लिए दीपावली के तोहफे के तौर पर अपना नया स्मार्टफोन ‘ओक्वू-सिग्मा’ और ‘ओक्वू यु-फ्लाई’ लांच किया। ओक्वू के सीईओ और प्रबंध निदेशक अंशुमान अतुल, सीओओ और सह-प्रबंध निदेशक अर्जुन गुप्ता और मुख्य व्यवसाय अधिकारी अभय मेतकर ने अपने दो नए स्मार्टर-फोन लांच किए।

‘ओक्वू ओमीक्रॉन और पाई’ के सफल लांच के बाद कंपनी ने टेकसेवी जेनरेशन के लिए हाईडेफिनेशन रिच डिस्प्ले और एडवांस सुविधाओं से लैस ओक्वू-सिग्मा और ओक्वू यु-फ्लाई मोबाइल मार्केट में उतारा है।

यह दोनों स्मार्टफोन नए फीचर्स के साथ मोबाइल यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। हाई-क्वालिटी और फ्यूचर में होने वाली विशेषताओं के साथ ये स्मार्टफोन डिमांडिंग लाइफ स्टाइल फॉलो करने वाले यूजर्स की जरूरतों पर खरे उतरेंगे।

ओक्वू का विश्वास है कि वह लोगों की हर पीढ़ी के इस्तेमाल के लिए मोबाइल इंडस्ट्री की नवीनतम तकनीक पेश करता रहेगा। सबसे अच्छा अनुभव देने और उपभोक्ताओं की पहुंच के भीतर रहने वाले स्मार्टफोन्स को विकसित करने और लान्च करने की दिशा में कंपनी लगातार काम कर रही है।

कंपनी नवीनतम डिवाइस स्मार्टफोन की लुक और डिजाइन के साथ समझौता किए बगैर उपयोगकर्ता के भारी शुल्क वर्कलोड के साथ तालमाल बिठाने वाली बेहतरीन एडवांस सुविधाएं देने में सक्षम है।

ओक्वू के सीईओ और प्रबंध निदेशक अंशुमान अतुल ने कहा, हमारी रिसर्च और डिजाइन टीम ने प्रोसेसर के मोर्चे पर कड़ी मेहनत की है। यू-फ्लाई में लगा हमारा कैमरा अत्याधुनिक है। सिग्मा जहां आपको दिलकश अहसास कराता है वहीं यू- फ्लाई के टॉप फीचर्स हमारी सब-10 के कैटेगरी को अत्यंत प्रतिस्पर्धी बनाते हैं। साथ ही हम फीचर फोन सेगमेंट में भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं। मैं समझता हूं कि इस अत्यंत मूल्य संवेदनशील और मूल्य संचालित बाजार में अभी भी काफी संभावनाएं हैं। हम इसे दिसंबर में ‘वेन’ ब्रांड नाम से शुरू करेंगे।

वितरण के लिहाज से ओक्वू के हैंडसेट्स प्रमुख बाजारों के 1200 आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं और मार्च 2018 के बाद यह बढ़कर 5000 आउटलेट्स हो जाएंगे। पिछले दो महीने में ही इसकी संख्या सैकड़ा से बढ़कर हजार में पहुंच गई है। ओक्वू अपनी मौजूदगी के प्रत्येक क्षेत्र में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने तथा उत्तर भारत में विस्तार करने की तैयारी में है। यह 2016 के बाद दक्षिण भारत को छोड़कर सभी बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

Continue Reading

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending