Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : 20 जनवरी से छात्राएं भी लेंगी जुडो कराटे का प्रशिक्षण

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 20 जनवरी को होगी। इस संबंध में सर्वशिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया कि माध्यमिक स्कूलों की कक्षा छह, सात और आठ की छात्राओं को तीन महीने का जूडो-कराटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सप्ताह के तीन दिनों में दिया जाएगा। प्रशिक्षकों की तैनाती जिला स्तर पर एक समिति गठित कर की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को मुफ्त यूनिफॉर्म भी दिया जाएगा। स्कूलों मंे कम से कम 20 किक बैग भी खरीदे जाएंगे। स्कलों में प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी। छात्राओं को जूड़ो कराटे का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव राज्य परियोजना को भेजा गया था, जिस पर यह व्यवस्था की गई है।

 

अन्य राज्य

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं, घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक

Published

on

Loading

लखनऊ। पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Continue Reading

Trending