Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंगरसोल रेंड ने कौशल भारत मिशन से हाथ मिलाया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)| कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इंगरसोल रेंड ने कौशल भारत मिशन के साथ हाथ मिलाया है।

इसके तहत कंपनी 250 युवाओं को रोजगार पाने में मदद करेगी, जिसमें 30 फीसदी महिलाएं शामिल होंगी। कंपनी की ओर से यहां जारी एक बयान के अनुसार, इंगरसोल रेंड ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय कौशल विकास कोष के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत यह गुड़गांव स्थित दो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम साझेदार केन्द्रों में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए सहयोग प्रदान करेगी।

इंगरसोल रेंड इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक अमर कौल ने इस साझेदारी पर कहा, इंगरसोल रेंड की यह पहल महिलाओं को गैर-पारम्परिक कारोबारों के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है, जो उन्हें श्रम कार्यबल की मुख्यधारा में शामिल होने में मदद करेगा।

बयान के अनुसार, कंपनी ने इस प्रयोजन के लिए तकरीबन 50 लाख रुपये का योगदान दिया है। इस त्रिपक्षीय समझौते के तहत इंगरसोल रेंड और एनएसडीसी की टीमें आपसी सहयोग से काम करते हुए लगभग 250 युवाओं को रोजगार पाने में मदद करेंगी, जिसमें 30 फीसदी महिलाएं भी शामिल होंगी।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अपने स्किल इकोसिस्टम के माध्यम से सुनिश्चित करेगा कि इन केन्द्रों में संचालित पाठ्यक्रम नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुरूप हों, जो ज्ञान, कौशल और योग्यता से जुड़ा दक्षता आधारित फ्रेमवर्क है।

बयान के अनुसार, एनएसडीसी संरचित कौशल विकास कार्यक्रम के प्रबंधन एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को सुनिश्चित करेगा।

Continue Reading

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending