Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अक्षय की फिल्म के विरोध में संत समाज, डायरेक्टर की जुबान काटने पर एक करोड़ इनाम

Published

on

Loading

Toilt ek prem kathaमथुरा। कान्हा की नगरी में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर विवाद गहरा गया है। सोमवार शाम को संतों ने बरसाना में महापंचायत बुलाकर इस फिल्म के डायरेक्टर की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही लोगों का आह्वन किया कि अभिनेता अक्षय कुमार कहीं भी मिलें, उन्हें पीटें।

फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के शीर्षक एवं कहानी में नंदगांव-बरसाना की वर्षों प्राचीन परंपरा को तोडऩे का आरोप लगाते हुए कटारा पार्क में महापंचायत आयोजित की। इसमें वृंदावन से आए संतों ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक की कड़ी आलोचना की।

वृंदावन से आए महामंडलेश्वर नवलगिरि महाराज ने कहा कि निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ चुना। उन्होंने इसे टॉयलेट एक स्वच्छता अभियान का नाम क्यों नहीं दिया। महंत हरिबोल बाबा महाराज ने कहा कि ये लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारे ईष्ट राधा-कृष्ण के धाम में इस शीर्षक को लेकर आए हैं। यह प्रेम की भूमि है, यहां प्रेम से संबंधित शीर्षक ही हम मान्य करेंगे। यदि शीर्षक नहीं बदला गया तो हम फिल्म की शूटिंग नहीं होने देंगे। महापंचायत में 200 से ज्यादा लोग इक_ा हुए, जिसमें 6 गांव के प्रधान, संत और स्थानीय लोग भी शामिल थे। इस महापंचायत से तीन दिन पहले ही बरसाना पंचायत के 20 प्रधानों ने शादी के इस दृश्य के खिलाफ याचिका दायर की थी।

इस विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिह ने श्रीजी कुंज में प्रेस वार्ता कर कहा कि फिल्म को धार्मिक भावनाओं और पौराणिक महत्व को ध्यान में रखकर शूट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं फिल्माया जा रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे। फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित है।

नेशनल

राहुल गांधी ने फिर उठाए ईवीएम पर सवाल, कहा- ये एक ब्लैक बाॅक्स है, किसी को इसकी जांच की इजाजत नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के दौरान विपक्ष ने ईवीएम का मुद्दा जमकर उठाया था। हालांकि चुनावी नतीजे आने के बाद ये मुद्दा गायब सा हो गया था। अब एक बार फिर राहुल गाँधी ने ईवीएम का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने बिजनेसमैन एलन मस्क की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बाॅक्स है और किसी को इसकी जांच की इजाजत नहीं है। हमारी चुनावी प्रकिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया है। राहुल ने इससे जुड़ी खबर को शेयर किया है। इस मामले में ईवीएम को लेकर सवाल उठाए गए हैं। मुंबई पुलिस ने शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगेश पांडिलकर पर यह आरोप है कि उसने मुंबई के गोरेगांव चुनाव केंद्र के अंदर पाबंदी के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल किया था।

मुंबई पुलिस ने पांडिलकर को मोबाइल देने के आरोप में चुनाव आयोग के एक कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। दरअसल, इस मामले में मुंबई की नॉर्थ पश्चिम सीट से चुनाव लड़नेवाले कई उम्मीदवारों की तरफ से भी शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। बता दें कि शिवसेना शिंदे के उम्मीदवार रविंद्र वायकर दोबारा काउंटिंग होने के बाद केवल 48 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इस पर काफी विवाद भी हुआ था।

 

Continue Reading

Trending