Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेजस्वी पर हमलावर हुए पीके, कहा- मां-बाबूजी की सरकार थी, तो एक रोजगार नहीं दिया

Published

on

PK attacked Tejashwi

Loading

पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा खिलाड़ी बनने की तैयारी कर रहे राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (पीके) एक बार फिर तेजस्वी यादव व नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। हमलावर पीके का ऐसा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तेजस्वी की बात को गंभीरता से लेने का मतलब नहीं

वीडियो में प्रशांत किशोर को यह कहते हुए सुना-देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव की बात को तो बहुत गंभीरता से लेने का मतलब नहीं क्योंकि ये लोग तो कुछ भी कह सकते हैं। जिस पार्टी की सरकार, इनके मां और बाबूजी की सरकार थी 15 साल तक तो इन्होंने एक रोजगार नहीं दिया लेकिन अब कह रहे हैं कि हम आएंगे तो 10 लाख नौकरी दे देंगे। उनकी बात को गंभीरता से लेने का कोई मतलब नहीं।

नीतीश कुमार को रातोंरात ज्ञान हो गया

प्रशांत किशोर ने कहा तेजस्वी को तो इस बात का एहसास ही नहीं है कि 10 लाख नौकरी देने के लिए करना क्या पड़ेगा, संसाधन क्या लगेगा। उनके समझ के बाहर की चीज है, लेकिन हमने इस पर टिप्पणी तब की जब नीतीश कुमार ने पिछले साल 15 अगस्त पर गांधी मैदान से ये कहा कि हम 10 लाख नौकरी अगले एक साल में दे देंगे।

पीके ने कहा ये वही नीतीश कुमार हैं जो पिछले दो साल से इस बात पर हंसी उड़ा रहे थे कि भइया ये तो दिया ही नहीं जा सकता है। मैंने ये कहा कि नीतीश कुमार को रातोंरात ये ज्ञान हो गया, गठबंधन बनाने के बाद कि 10 लाख नौकरी दे सकते हैं। एक तो वो बात अविश्वसनीय है, क्योंकि अगर 10 लाख नौकरी दी जा सकती थीं तो आप 17 साल से मुख्यमंत्री हैं; पहले क्यों नहीं दिया था। लेकिन मान लीजिए अब आपको ज्ञान हुआ है।

नीतीश का झंडा लेकर ढोने के लिए तैयार

उन्होंने कहा हमने उस समय भी कहा और आज भी दोहरा देता हूं कि अगर एक साल में मतलब 15 अगस्त से शुरू हुआ और अगस्त को अभी चार-पांच महीना रह गया है। अगर एक साल में सरकार अगर 10 लाख सरकारी नौकरी दे दे तो मैंने ये कहा कि पूरा अभियान उनके समर्थन में वापस लेंगे। यही नहीं नीतीश कुमार का झंडा लेकर ढोने के लिए तैयार हैं।

आपके बाबूजी का कोई राजतंत्र थोड़े ना है

प्रशांत किशोर ने कहा भइया 15 अगस्त को उन्होंने कहा था, आज हम लोग जून में बैठे हैं, नौ महीना तो हो गया। कितने लोगों को नौकरी मिली, आप बताइए आप तो पत्रकार हैं। कितने लोग हैं जिनको सरकारी नौकरी मिली है 10 लाख में से। तेजस्वी जैसे लोगों ने तो ये कहा था कि हम पहले कैबिनेट में पहला सिग्नेचर यही करेंगे उससे 10 लाख नौकरी मिल जाएगी।

यह दिखाता है उस आदमी की अज्ञानता। अगर आपके पास 10 लाख नौकरी देनी है, तो भी आप एक कैबिनेट में एक साइन करके कैसे 10 लाख नौकरी दे देंगे। आपके बाबूजी का कोई राजतंत्र थोड़े ना है। इसके लिए व्यवस्था है, क्राइटीरिया है। पद होने चाहिए, पद का सृजन होना चाहिए। पद पर बहाली की प्रक्रिया है।

स्याही सूख गई है कि कलम टूट गया

उन्होंने आगे कहा कि उस नेता की सोच देखिए, कह रहे हैं, घूम-घूमकर पूरे बिहार में कहा कि हम आएंगे और पहले ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे कि 10 लाख लोगों को नौकरी मिल जाएगी। मैं इसलिए पूछ रहा हूं कि भइया कैबिनेट हो नहीं रही है कि कलम की स्याही सूख गई है कि कलम टूट गया है आप बता दीजिए। जब आप 10वीं पास नहीं हैं, मुख्यमंत्री के लड़के होते हुए भी तो आपको कलम चलाना कितना आता है वो तो इसी से दिख रहा है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जैश के आतंकी का ऑडियो आया सामने

Published

on

Loading

अयोध्या। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में कहा गया है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं। राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है।

ऑडियो में आमिर नाम के आतंकी को कहते सुना जा सकता है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। जैश के आतंकी ने कहा कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।

सरकार द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश भी जारी किये गए हैं। पहले भी मिली है धमकी बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राम मंदिर को कोई धमकी मिली हो। इससे पहले भी दो-तीन बार अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की धमकी दी जा चुकी है। पिछले साल भी आतंकियों ने धमकी दी थी। हालांकि बाद में पता चला कि ये धमकी फर्जी है।

 

Continue Reading

Trending