Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए जेकेपी अध्यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी को मिला 2018 का वर्ल्‍ड आइकॉन अवॉर्ड

Published

on

जेकेपी

Loading

बैंकाक। जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी को समाज में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए साल 2018 के वर्ल्‍ड आइकॉन अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। यह अवॉर्ड समारोह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 9 जून को आयोजित की गई। इस समारोह में जेकेपी की अध्यक्षा  डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तरफ से ट्रस्‍टी राम पुरी ने पुरस्‍कार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि जेकेपी ट्रस्ट वर्तमान समय में प्रतापगढ़ के मनगढ़ में 5 हज़ार गरीब बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा दे रहा है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के मनगढ़ में कृपालु महिला विद्यालय, कृपालु बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज और कृपालु बालिका प्राइमरी स्‍कूल के जरिए जरूरतमंद लड़कियों को प्राइमरी से पोस्‍टग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा देकर आत्‍मनिर्भर बनाया जा रहा है।

जेकेपी

जेकेपी ट्रस्ट की अध्यक्षा  डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तारीफ़ करते हुए वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड्स कमेटी ने समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की है।

 

जेकेपी

ग्रामीण इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कमी को देखते हुए जेकेपी के तीन चैरिटेबल अस्‍पताल मरीजों को मुफ्त चिकित्‍सा सुविधाएं दे रहे हैं। अति आधुनिक सुविधाओं से लैस ये अस्‍पताल प्रतापगढ़ के मनगढ़, मथुरा के बरसाना और वृंदावन में हैं। इसके अलावा जेकेपी ट्रस्ट समय-समय पर गरीबों को वस्त्र और खाने-पीने की चीजें भी वितरित करता है।

जेकेपी

जेकेपी

पिछले साल जी हिन्‍दुस्‍तान’ टेलीविजन चैनल ने समाज में उत्‍कृष्‍ट और नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने के लिए जगद्गुरु कृपालु परिषत् को ‘स्‍वस्‍थ हिन्‍दुस्‍तान कॉन्‍क्‍लेव’ से सम्‍मानित किया था। इसी साल जीटीवी उत्‍तर प्रदेश–उत्‍तराखंड ने भी लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए जेकेपी एजुकेशन ट्रस्‍ट का मान बढ़ाया था।

जेकेपी

जेकेपी

जेकेपी

बता दें कि जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से उनकी तीनों बेटियां विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी समाज सेवा और जनकल्‍याण के कार्यक्रमों का संचालन निस्‍वार्थ भाव से कर रही हैं।

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending