Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन से इस आईएएस ने अपने हसबैंड के साथ पोस्ट की फोटोज़, ट्रोल करने वाले को दिया मुंहतोड़ जवाब

Published

on

Loading

इन दिनों यूपीएससी 2015 की टॉपर और आईएएस टीना डाबी लन्दन की गलियों में घूमा रही है। टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति अतहर आमिर के साथ कुछ फोटोज़ पोस्ट की। लंदन से ये फोटोज़ पोस्ट करते हुए टीना ने लिखा, ‘रविवार के दिन इस खूबसूरत शहर में #लंदन।’ इन फोटोज़ में टीना और अतहर काफी खुश लग रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी दोनों की खूब तारीफ की।

Exploring the majestic city, all its splendour on a lovely sunday! #London #FST

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

जहां फैंस को उनकी ये फोट्ज़ काफी पसंद आईं और सभी ने उन्हें शादी की बधाई दी, वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो उनकी फोटोज़ पर नेगेटिव कमेंट करने से बाज नहीं आए। एक यूजर ने जब टीना की फोटो पर घटिया कमेंट किया को आईएएस टीना ने शानदार जवाब देकर उसका मुंह बंद करा दिया।

London, here we come! #ForeignStudyTour

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

इन तस्वीरों पर जहां अधिकतर फैंस ने खुशी जाहिर की, वहीं कुछ नेगेटिव कमेंट करने से बाज नहीं आए। एक यूजर ने उन्हें काम करने की सलाह देते हुए फोटो पर कमेंट किया, ‘कुछ काम कर लो।’ यूजर को लगा होगा कि वो ऐसा बोलकर निकल जाएगा, लेकिन आईएस टीना ने यूजर को शानदार जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया। टीना ने लिखा, ‘क्या तुम्हें मालूम है कि ये फॉरेन टूर हमारे ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा है।’ इसके बाद टीना ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें बधाई दी थी।

बता दें कि टीना डाबी ने इसी साल अतहर आमिर से शादी की है। साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और उसी साल सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर ने इस साल 20 मार्च को रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की थी। इसके बाद पहलगाम में दोनों की शादी हुई और फिर दिल्ली में रिसेप्शन रखा गया था।

Now and forever ?

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina) on

टीना के रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई राजनैतिक हस्तियां पहुंची थीं। दोनों की शादी पर दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों ने खूब बखेड़ा भी खड़ा किया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending