Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी सरकार ने 44 राजकीय महाविद्यालयों के भवन-अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 127.31 करोड़ रु की दी स्वीकृति

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन 44 राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण/अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 12731.36 लाख (01 अरब 27 करोड़ 31 लाख 36 हजार) रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

जारी शासनादेश में राजकीय महिला महाविद्यालय सीतापुर नगर, सीतापुर हेतु 421.42 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बिजनौर हेतु 286.58 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं हेतु 148.69 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय भवानीपुर कला इटियाथोक, गोंडा हेतु 209.60 लाख रुपए, सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां शाहजहांपुर हेतु 317.90 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय भरापूरा अलीगंज एटा हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय हसनपुर अमरोहा हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय पाही चित्रकूट हेतु 109.51 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कटेरा मऊरानीपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय जमुनहा श्रावस्ती हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बभनी सोनभद्र हेतु 300.00 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

जारी शासनादेश में राजकीय महाविद्यालय रिछा बहेड़ी बरेली हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय भदपुरा नवाबगंज बरेली हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय पुरवा उन्नाव हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय जखौरा ललितपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कस्बा पट्टी यकीन मोहम्मद सहसवान बदायूं हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय चंदौसी संभल हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय माधौगढ़ जालौन हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय मेजा प्रयागराज हेतु 300.00 लाख रुपए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ में अतिरिक्त शिक्षण कक्ष हेतु 137.66 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय रामकोला कुशीनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय पुरनपुर पीलीभीत हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय घाटमपुर कानपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय जैतपुर कुलपहाड़ महोबा हेतु 300.00 लाख रुपए, ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय नवादा दरोबस्त कटरा शाहजहांपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बैरिया, बलिया हेतु 300.00 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

जारी शासनादेश में राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज सिद्धार्थनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय नकुड हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय मोदीनगर गाजियाबाद हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी वाराणसी हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बबीना झांसी हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय रामपुर मनिहारान सहारनपुर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय गोवर्धन मथुरा हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय मधुबन मऊ हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय बुढ़ाना मुजफ्फरनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महिला महाविद्यालय सरधना दादरी मेरठ हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कालपी जालौन हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय इटवा सिद्धार्थनगर हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय हरदोई अतरौली अलीगढ़ हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय सिराथू कौशांबी हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय कांठ मुरादाबाद हेतु 300.00 लाख रुपए, राजकीय महाविद्यालय राठ हमीरपुर हेतु 300.00 लाख रुपए तथा राजकीय महाविद्यालय जेवर गौतम बुध नगर हेतु 300.00 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं की स्वीकृति की जा रही धनराशि का उपयोग उसी कार्य में किया जाएगा जिस कार्य एवं मद हेतु धनराशि स्वीकृत की जा रही है। स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2022 तक किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रायोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की डुप्लीकेसी को रोकने की दृष्टि से प्रायोजना की स्वीकृति से पूर्व विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य पूर्व में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम के अंतर्गत ना तो स्वीकृत है और ना वर्तमान में किसी अन्य योजना/कार्यक्रम में आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश

फतेहपुर सीकरी में बोले सीएम योगी- माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वालों को वोट के लिए तरसा दीजिए

Published

on

Loading

फतेहपुर सीकरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन जनता को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन कर अपने संबोधन की शुरुआत की।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस-सपा और बसपा पर जोरदार हमला बोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस सपा और बसपा ने गरीबों के हकों पर डाका डालते थे इसलिये जनधन अकाउंट नहीं खोलने देते थे। ये लोग जनता को रसोई गैस के लिए तरसाते थे। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर थे क्योंकि किसान सम्मान निधि जैसी कोई योजना नहीं थी। गरीब सर्दी में ठिठुरने के लिए मजबूर होता था और बरसात मे भूखा सो जाता था। सीएम योगी ने केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चार करोड़ गरीबों को मकान मिल गए। 12 करोड़ किसानो को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। दस करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन मिला है।

योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा, “ब्रजभूमि का नंबर आने वाला है। अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है। अब बारी ‘ब्रजभूमि’ की है। अब विकास के लिए आपको कोई तरसाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। अब आगरा में भी एयरपोर्ट बन रहा है। आपने देखा होगा राम नवमी के दिन भगवान राम सूर्य तिलक हुआ था। एक तरफ कांग्रेस, सपा, बसपा थी, राम जन्मभूमि के लिए कहते थे कि क्या सबूत है कि राम का जन्म अयोध्या में हुआ। इन दलों ने कहा था राम और कृष्ण तो हैं ही नहीं। जैसे की इस सृष्टि से पहले कांग्रेस, सपा और बसपा ही पैदा हो गए थे बाकी तो कोई हुआ ही नहीं था। कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग गरीबों के हकों पर डकैती डालते थे, इसलिए जनधन अकाउंट नहीं खुलने देते थे। जब आपको मौका मिला तब आपने कुछ किया नहीं। जब मौका मिला, ये माफिया और अपराधी को अपने गले का हार बनाकर प्रदेश के व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगा रहे थे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस,सपा, बसपा, देख रहे हैं न, सभी लोग माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं। इनको बोलो कि जाओ वोट तो कमल निशान को जाएगा। तुमलोगों को पांच साल की छुट्टी दे रहे हैं फतिहा पढ़ो खूब।” आदित्यनाथ ने कहा, “अगर आप विरासत का सम्मान करते हैं तो जिन लोगों ने राम और कृष्ण पर प्रश्न खड़े किए थे आप उनको वोट के लिए तरसा दीजिए। जिन्होंने विकास की योजनाओं के लिए आपको तरसाया था, गंगा जल के लिए आपको तरसाया था। उनको वोट के लिए तरसा दीजिए।” उन्होंने कहा, “जातिवाद के नाम पर बांटने वाले लोग देश को कमजोर करना चाहते हैं। इन लोगों से सावधान रहिए। देखो अयोध्या में राम लला का दर्शन करवा रहे हैं तो माफिया और अपराधी का राम नाम सत्य भी करवा रहे हैं। दोनों काम एक साथ चल रहा है।”

Continue Reading

Trending