Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

चेकिंग में जज की गाड़ी में निकला कुछ ऐसा, देख पुलिस भी हुई हैरान……..

Published

on

Loading

देश मे नशे का कारोबार काफी हद तक अपनी जड़ें फैला चुका है। नशे के तस्कर विभिन्न माध्यमों से ‘मौत का सामान’ तस्करी कर विभिन्न स्टेटस में पहुंचा रहे हैं। इसके लिए वो हर वह तरीका आजमा रहे हैं, जिससे पुलिस की निगाहों से बचा जा सके। लेकिन वो कहते हैं न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और इससे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। देखिये गांजा तस्करी का यह दिलचस्प केस जिसमें अपराधी लाख जतन के बावजूद पुलिस की पकड़ से बच नही पाए।

साभार – इंटरनेट

गांजा तस्करी की खबर मिलते ही आइजी की सूचना पर बालोद पुलिस ने नाकेबंदी कर जिले के कांकेर पुरुर मार्ग पर मरकाटोला के पास गांजा परिवहन कर रही कार को जब्त किया। न्यायाधीश का नंबर होने की वजह पुलिस को भी शक नहीं हुआ। मगर मिली सूचना के मुताबिक नाकाबंदी कर पुलिस ने चेकिंग शुरू की तब दो आरोपी मौके पर ही कार छोड़ भागे।

कार से 8 लाख रुपए का 100 किलो गांजा बरामद किया गया है। नाकेबंदी देख दो युवक कार को छोड़कर जंगल में भाग गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी एलिसेला ने गुरुवार को थाना, चौकी एवं कैम्प के प्रभारियों को नाकेबंदी कर चेकिंग करने कहा। गुरुर थाना अंतर्गत मरकाटोला कैम्प में नाकेबंदी के दौरान सूचना मिली कि एक कार जिसका नंबर सीजी 04 केएफ 7333 हैं। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।

साभार – इंटरनेट

पुलिस टीम के वाहन चेक करने पर 11 बंडल गांजा का पैकेट, जो लगभग 100 किलोग्राम है, जब्त किया गया। इसकी कुल कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। कार के अंदर 2 अन्य नंबर प्लेट भी मिले हैं। जिसमें यूपी पासिंग का नंबर प्लेट के अलावा न्यायाधीश लिखा हुआ नंबर प्लेट कार में मिला है।

 

नेशनल

अमरोहा की रैली में बोले पीएम मोदी, ‘मोहम्मद शमी का कमाल पूरी दुनिया ने देखा’

Published

on

Loading

अमरोहा। पीएम मोदी ने अमरोहा के गजरौला में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है। तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते हैं।

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। दरअसल मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा, अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया है और योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमरोहा की एक ही थाप है- कमल छाप और अमरोहा का एक ही स्वर है- फिर एक बार मोदी सरकार।’’

आपको बता दें कि जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइलन में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान पीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने शमी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने शमी की पीठ थपथपाई थी और उनसे बात भी की थी। पीएम मोदी का ये वीडियो उस दौरान काफी वायरल हुआ था।

अपने भाषण में आगे पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है लेकिन इंडिया गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है।

Continue Reading

Trending