Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शाहरुख खान का ऑफिस बना क्वारंटीन सेंटर, देखें वीडियो

Published

on

Loading

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने ऑफिस की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसे कोरोनावायरस महामारी के बीच एक क्वारंटीन केंद्र में बदल दिया गया है।

भारत में घातककोरोनोवायरस के प्रकोप के प्रारंभिक चरण में, शाहरुख और गौरी ने अपने चार मंजिला निजी कार्यालय को कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिए क्वारंटीन केंद्र की रूप में उपयोग करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को देने का वादा किया था।

अब, गौरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि निजी ऑफिस को क्वारंटीन केंद्र में कैसे बदल दिया गया है। यह काम गौरी की फर्म गौरी खान डिजाइन्स ने मीर फाउंडेशन के सहयोग से किया है।

उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “इस ऑफिस को नया रूप दे दिया गया है। यह क्वारंटीन जोन है, जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़े होना चाहिए।”

प्रादेशिक

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है। कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान सी विष्णु (25) के रूप में हुई है। वह 2022 में सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर पर स्थिति तनावग्रस्त है। सीआईएसफ के शीर्ष अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल, इस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पूरी कहानी पता चल सके।

Continue Reading

Trending