Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रियो-2016 के 75 प्रतिशत टिकट बिके

Published

on

Loading

रियो डी जेनेरियो। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जीका वायरस पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के एक दिन बाद रियो-2016 आयोजन समिति का मानना है कि ओलंपिक खेलों के लिए समय से पहले इस समस्या का समाधान हो जाएगा। मच्छर जनित रोग जीका वायरस अमेरिका के कुछ देशों में फैल गया है। अनुमान लगाया गया है कि पिछले कुछ महीनों में करीब 15 लाख से अधिक ब्राजीलियाई लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

मंगलवार को हुए एक संवाददाता सम्मेलन में रियो ओलंपिक आयोजकों ने दर्शाया है कि वह इस वायरस से परिचित हैं और वह इस बात से आश्वस्त भी नजर आए कि शीत ऋतु में खेलों के आगमन से पहले इस वायरस की वृद्धि में कमी आएगी।

आयोजकों के अनुसार, शीत ऋतु के दौरान रियो में शुष्क और ठंडे मौैसम के कारण मच्छर अधिक नहीं होंगे।

रियो 2016 आयोजन समिति के चिकित्सा सेवाओं के निदेशक जोआओ ग्रान्जेईरो ने कहा, “अगस्त में मच्छरों की वृद्धि और जीका वायरस के मामलों में भी गिरावट आएगी।”

ग्रान्जेईरो ने कहा कि रियो 2016, ब्राजील में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ जीका वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उन्होंने एथलीटों तथा पर्यटकों को रियो में रहने के दौरान उनके निवास स्थान की खिड़कियां बंद रखने तथा पूरे कपड़े पहनने के निर्देश दिए हैं।

ब्राजील ने गर्भवती महिलाओं को ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से दूर रहने की चेतावनी दी है। हालांकि, रियो 2016 के संचार निदेशक, मारियो एंद्रांदा नहीं चाहते कि जीका वायरस के कारण लोग खेलों के लिए रियो की यात्रा को टालें।

उन्होंने कहा कि वह डब्ल्यूएचओ द्वारा सफर के लिए जारी किए गए दिशा निदेशरें का पालन करेंगे।

रियो में पांच से 21 अगस्त तक शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। आयोजकों के अनुसार, करीब 42 खेलों के लिए 27.5 करोड़ टिकट बिक चुके हैं।

खेल-कूद

पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

मुल्लांपुर। आईपीएल 17 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

बीसीसीआई ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। जिसमें बताया गया है कि इस सीजन में टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

बात अगर मैच की करें तो 193 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और मुंबई ने 9 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। एमआई वर्तमान में सात मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

Continue Reading

Trending