Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने लखनऊ में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

Published

on

Loading

लखनऊ। ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ’’मोती सिंह’’ तथा ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला द्वारा आज जनपद लखनऊ में कराये गये विकास कार्यो का लोकार्पण विकास खण्ड मोहनलालगंज के परिसर में किया गया। इसके तहत 78 क्षेत्र पंचायत निधि के कार्यो तथा 240 मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित कार्यो का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम्य विकास मंत्री द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत 926 व्यक्तिगत लाभार्थीपरक/अन्य कार्य लाभार्थियों को समर्पित किये गये और 20 लाभार्थियों को कैटलशेड समर्पण का पत्र आवंटित किये गये।

ग्राम्य विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत 25 लाभार्थियों को चाभी उपलब्ध कराई। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अन्तर्गत 410 समूहों को रिवालविंग फण्ड, 230 समूहों को सीआईएफ, 24 ग्राम संगठनों को वीआरएफ, 18 ग्राम संगठनों को स्टार्टअप फण्ड की कुल धनराशि रू 3 करोड़ 43 लाख 50 हजार की धनराशि एवं बीसी सखी इत्यादि को इलेक्ट्रानिक इक्यूपमेन्ट का वितरण भी किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवासविहीन समस्त परिवारों को आवासों से संतृप्त किये जाने हेतु राज्य सरकार दृढ़संकल्पित है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री के उद्देश्यों को साकार किये जाने की प्रतिबद्धता का संकल्प लेते हुए विकास के विभिन्न कार्यों की सराहना करने के साथ ही जनपद को प्रगति की राह पर अग्रसर होने हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, आनन्द स्वरूप शुक्ला द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण एवं आजीविका के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी एवं मनरेगा योजनान्तर्गत किये जा रहे प्रगति तथा कोविड-19 के अन्तर्गत महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में कार्य किये जाने की सराहना की गयी। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

उत्तर प्रदेश

जौनपुर की चुनावी जंग हुई रोचक, बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बनाया उम्मीदवार

Published

on

Loading

लखनऊ। बसपा ने उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि दूसरी ओर सपा ने एक वक्त में मायावती के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा को यहां से टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक पहले बाहुबली धनंजय सिंह के सपा से चुनाव लड़ने की अफवाहों से सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई थी। इसके बाद उन्हें सजा हो गई और उनका लोकसभा चुनाव लड़ना टल गया। इन सबके बीच सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को इस सीट से मैदान में उतार दिया। इसके बाद बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट देकर यहां मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। उन्होंने बीएसपी के ऐलान के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘जय भीम जय जौनपुर’। उनके इस पोस्ट से सियासी हलचल बढ़ गई है।सूत्रों की मानें तो अब जौनपुरी सीट पर सियासी जंग काफी रोचक हो गई है।

इससे पहले उन्होंने धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा था, ‘आप सभी से एक अपील।हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना‌ चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा था, ‘कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए ग़लत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, कृपया आप भी संयम बनाएं, धैर्य से काम लें।आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे।बता दें कि जौनपुर सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

 

Continue Reading

Trending