Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मैच के दौरान पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, तस्वीरें देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट 2019 में शुक्रवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेला। इस दौरान सोशल मीडिया पर पाक टीम का जमकर मजाक उड़ा।

इंग्लैंड के जीत के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन था लेकिन तकनीकि रूप से कुछ असंभव सी दिखने वाली उम्मीदें थीं जो पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचा सकती थी।

315 रन का स्कोर बनाने वाली पाक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 7 रनों पर ऑल आउट करना था जो पाक टीम के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी था।

जिस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चल रहा था उस समय ट्विटर पर पाक टीम की जमकर खिंचाई हो रही थी। आईए देखते हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

उस्मान हसन ने 3 ओवर का जिक्र करते हुए कहा कि 10 रन बन चुके हैं बस 490 रनों की और जरुरत है।

एक यूजर ने लिखा, बहुत मजा आ रहा है। पाकिस्तान को जीत के लिए 500 रन चाहिए। पाकिस्तान को 6 महीने जिंदा रहने के लिए आईएमएफ से कर्ज चाहिए। अब पाकिस्तान में जो भी बच्चा जन्म लेगा, उस पर जन्म से ही 2 लाख रुपए कर्ज होगा।

अंशुल नाम के एक यूजर ने तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के इस मैच पर तंज कसते हुए अपनी तरफ से मैच के पहले ही स्कोरकार्ड भी बता दिया। इसके मुताबिक, 50 ओवर में पाकिस्तान 2 विकेट पर 640 रन बनाएगी। बाबर आजम 135 गेंद पर नाबाद 310, फखर जमान 55 पर 113 और इमाम उल हक 110 गेंद पर 205 रन बनाएंगे। और बांग्लादेश? वो सिर्फ 105 पर ऑलआउट हो जाएगी। मोहम्मद आमिर 7 विकेट लेंगे।

 

 

संजू ने तो आईसीसी के नियम ही बदलवा दिए। उन्होंने कहा, इस मैच के लिए आईसीसी ने नियम बदल दिए हैं। 30 गज के घेरे को ही बाउंड्री लाइन माना जाएगा। पॉवरप्ले में सिर्फ विकेटकीपर और गेंदबाज ही होंगे। गेंद की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी और मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम को वॉशरूम में बंद रहना होगा।

केशव ने ट्विटर पर कहा, अगर पाकिस्तान को विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाना है तो उसकी प्लेइंग इलेवन ये होनी चाहिए। ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, ब्रेंडन मैक्कुलम, एडम गिलक्रिस्ट, एबी. डिविलियर्स, मार्टिन गुप्टिल, शाहिद अफरीदी, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या।

 

 

खेल-कूद

पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

मुल्लांपुर। आईपीएल 17 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 19.1 ओवर में 183 पर सिमट गई। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

बीसीसीआई ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। जिसमें बताया गया है कि इस सीजन में टीम मुंबई की यह पहली गलती थी, इसलिए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है।

बात अगर मैच की करें तो 193 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने 25 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और मुंबई ने 9 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। एमआई वर्तमान में सात मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

Continue Reading

Trending