Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में गूंजा नमो-नमो: अब पीएम मोदी तय करेंगे कि कौन बनेगा पाक का प्रधानमंत्री?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान में मंच सज चुके हैं, लोग तैयार हैं क्योंकि 25 जुलाई को होने वाला हैं आमचुनाव वजीर-ए-पाकिस्तान के पद के लिए। इस बार का चुनाव बाकी चुनावों से अलग है क्योंकि इस बार रातनीतिक पार्टियों के घोषणापत्र से कश्मीर का मुद्दा लगभग नदारद है और भारतीय पीएम मोदी का नाम चुनावी रैलियों में ज़ोरों-शोरों से गूंज रहा है। पाकिस्तान के कई प्रमुख नेता मोदी की मिसाल दे रहे हैं तो कई उनके नाम के नारे लगवा रहे हैं। खास बात ये है कि हर कोई मोदी की ही बात कर रहा हैं। ऐसे में देखने से तो यही लगता है कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये भी पीएम मोदी ही तय करेंगे।

पनामा पेपर मामले के चलते फिलहाल जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बार-बार मोदी का उदाहरण देकर मतदताओं को रिझाने की कोशिश कर रही है। चुनाव प्रचार के दौरान नवाज के भाई शहबाज शरीफ अपनी रैलियों में कह रहे हैं कि पड़ोसी देश में ऐसी क्या बात है कि वो विश्व मंच पर अपनी पैठ बढ़ा रहा है? मोदी के पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी है, जो वो जिस देश में जाते हैं अपनी कूटनीतियों से उस मुल्क को अपना कायल बना लेते हैं? पाकिस्तानी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत जी-20 में पहुंच गया लेकिन पाकिस्तान आज भी केवल तमाशा देख रहा है।

 

इसके आगे उन्होंने भारत के लिए अपनी खीझ व्यक्त करते हुए कहा कि, “आज जब हिंदुस्तान जी-20 में जाता है तो मेरे दिल को तीर लग जाता है कि मोदी वहां जाकर खड़ा होता है और हम तमाशा देखते हैं।” उन्होंने कहा कि, “आइए हम लोग अपने मुल्क को इकबाल का पाकिस्तान बनाएं और ऐसा केवल सही तरीके से होने वाले चुनावों से ही होगा। हमने बांग्लादेश को बोझ की तरह लिया और यह हमारे हाथों से फिसल गया। श्रीलंका, सिंगापुर, चीन को देखिए सभी ने हमारे ब्लूप्रिंट पर काम किया और आज सबमें हम सबसे पीछे हैं। अगर हमने अब भी सबक नहीं लिया तो बहुत देर हो जाएगी।”

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान अपनी चुनावी रैलियों में नवाज शरीफ और मोदी की दोस्ती पर सवाल भी उठा रहें हैं और साथ ही साथ मोदी की तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “आश्चर्य की बात है कि जब भी नवाज़ शरीफ समस्या में होते हैं तब पाक सीमा पर तनाव बढ़ जाता है। साथ ही आतंकवादी गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं, क्या यह महज संयोग है?” दूसरी तरफ इमरान कहते हैं कि, “जो भी हो मोदी है ईमानदार इंसान। अगर वो चोर या भ्रष्टाचारी होता तो उसके भी विदेशों में बैंक खाते होते।” इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता पाकिस्तान में एक नारा लगा रहे हैं कि ‘मोदी का जो यार है वो गद्दार है, गद्दार है।’ इमरान के इस बयान के बाद भारत में भी राजनीति गर्मा गई है।

 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी पाकिस्तान चुनाव रैलियों में भारत और मोदी के खिलाफ खुले आम ज़हर उगल रहा है। उसने प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देते हुए कहा कि तेरे लिए खतरा न हो तो फिर बात ही क्या है? इस दौरान सईद ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को तोड़ने की साजिश कर रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending