Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भव्य कुंभः आलीशान बंगले से भी ज्यादा लग्जरी हैं श्रद्धालुओं के लिए बने टेंट, कीमत वेज थाल जितनी!

Published

on

Loading

लखनऊ। 14 जनवरी से कुंभ का महापर्व उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है। कुंभ को सफल बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है इस बात को ध्यान में रखते हुए मेले से पहले प्रयागराज को टेंट सिटी में बदल दिया गया है।

कुंभ 2019 को लेकर चल रही इस जबरदस्त तैयारी को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार पर्यटकों को बिल्कुल अनोखा अनुभव मिलने वाला है। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए 50 करोड़ की लागत से टेंट सिटी बनाई गई है जिसमें लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी।

कुंभ में इस बार विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखकर उनके लिए कई लग्जरी टेंट बनाए गए हैं। इनमें किसी लग्जरी होटल जैसी सुख सुविधाएं मिलेंगी। सभी लग्जरी टेंटो में टॉयलेट, टीवी, वाई-फाई जैसी सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

कुंभ मेले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 4 टेंट सिटी बसाई गई हैं जिनके नाम कल्प वृक्ष, कुंभ कैनवास, वैदिक टेंट सिटी, इन्द्रप्रस्थम सिटी हैं।

 

टेंट सिटी में 600 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक के टेंट उपलब्ध हैं। टेंट सिटी में डॉरमेटरी के साथ-साथ लग्जीरियस विला भी बनाए गए हैं जिनकी कीमत भी ज्यादा है।

अरैल में इंद्रप्रस्थ द्वारा बनाए जा रहे इस टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल की तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इन टेंट में एक रात बिताने के लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।

टेंट सिटी के लग्जरी विला में एक रात बिताने के लिए आपको 32-40 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे।

इन टेंट की कीमत ज्यादा है लेकिन सुविधाएं भी कुछ कम नहीं हैं। महाराजा टेंट की थीम पर इन सभी टेंट के कमरों में आरामदायक बेड, बैठने के लिए कुर्सी और सोफा, साफ सुथरा बड़ा बाथरूम और गर्म पानी के लिए बाथरूम में गीजर भी मुहैया कराया जाएगा।

 

 

नेशनल

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए बिट्टू ने कहा कि भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और एडवोकेट जयवीर शेरगिल से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी खुद शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी। उन्होंने बिट्टू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजिंदर बिट्टू, पूर्व सचिव एआईसीसी, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश से मिलना हमेशा खुश करता है। उनकी आगे की नई पारी के लिए शुभकामनाएं।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।

 

Continue Reading

Trending