Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ट्रक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए घर में घुसा, 4 मरे

Published

on

Loading

imagesदेवास| मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार रात एक ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मारा और उसके बाद एक घर में घुस गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन मोटर साइकिल सवार शामिल हैं। खातेगांव थाने से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, खातेगांव-कन्नोद मार्ग पर रविवार रात खिरनीखेड़ा गांव के करीब एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसा। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजेश (40), उसकी पत्नी बबीता (35) और मोना (22) की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गया। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसके भीतर मौजूद छह लोग घायल हो गए। इसमें से एक अनोखीलाल (50) की बाद में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में ट्रक चालक मंगल सिंह भी घायल हुआ है। उसका उपचार चल रहा है। साथ ही उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

प्रादेशिक

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को आया हार्ट अटैक, बैरक में मिले बेहोश

Published

on

Loading

बांदा। यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी को हॉर्ट अटैक आया है। मुख्तार अंसारी जेल में अपनी बैरक में बेहोश पाया गया। जल्द ही अस्पताल से मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट जारी की जाएगी।

जेल की मेडिकल टीम ने उसके स्वास्थ्य का मुआयना करने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मुख्तार अंसारी की तबीयत गंभीर बताई जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज लाया गया।

मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं और अभी तक प्रशासन ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि इसी महीने 27 तारीख की मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। सुबह होते-होते जब ये खबर आग की तरह फैली तो पता चला कि माफिया डॉन की हालत गंभीर है। उसे ICU में वेटिंलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। धीरे-धीरे मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू हो गया। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे, लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया।

Continue Reading

Trending