Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शादीशुदा होने के बाद भी इस एक्ट्रेस के दीवाने थे राजेश खन्ना, सुनें उनके सदाबहार गानें

Published

on

Loading

29 दिसंबर को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना का जन्मदिन होता है। बॉलीवुड में साल 1966 में राजेश खन्ना ने फिल्म ‘आखिरी खत’ से डेब्यू किया था। फ़िल्मी पर्दे पर राजेश खन्ना के हर रोल और एक्टिंग के रंग को दर्शकों ने सराहा। उनकी फिल्मों के गाने भी सुपरहिट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में दीं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।

राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। शादीशुदा होने के बावजूद राजेश एक एक्ट्रेस के प्यार करने लगे थे। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं टीना मुनीम थीं। टीना मुनीम और राजेश खन्ना दूसरे से प्यार करते थे। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। साल 1987 में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था। राजेश खन्ना के जन्मदिन पर सुनिए उनकी फिल्मों के कुछ खूबसूरत गानें –

फिल्म- रोटी (1974)
गाना- गोरे रंग पर ना इतना गुमां न कर

फिल्म- आपकी कसम (1974)
गाना- जिंदगी के सफर में

फिल्म- कटी पतंग (1971)
गाना- ये जो मोहब्बत है

फिल्म- अनुरोध (1977)
गाना- आते जाते खूबसूरत

फिल्म- मेहबूब की मेहंदी (1971)
गाना- ये जो चिलमन है

फिल्म- मेरे जीवन साथी (1972)
गाना- चला जाता हूं

फिल्म- दो रास्ते (1969)
गाना- मेरे नसीब में ऐ दोस्त

फिल्म- सौतन (1983)
गाना- शायद मेरी शादी का ख्याल

फिल्म- सच्चा-झूठा (1970)
गाना- यूं ही तुम मुझसे बात करती हो

फिल्म- दो रास्ते (1969)
गाना- बिंदिया चमकेगी

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending