Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

करिश्मा ने फिल्म ‘संजू’ में 15 मिनट के रोल के लिए ली इतनी फीस, करीना कैटरीना को पछाड़ा!

Published

on

‘संजू’

Loading

मुबंई। बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर राजू हिरानी फिल्म ‘पीके’ के बाद अपनी नई फिल्म ‘संजू’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म  रिलीज से पहले जबरदस्त बज क्रिएट कर चुकी है। राजू की इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आएंगे।

‘संजू’

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। जैसे-जैसे फिल्म की तारीख नजदीक आ रही है लोगों की उत्सुकता वैसे ही बढ़ती चली जा रही है। लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि फिल्म में संजय के करीबी लोगों के रोल कौन निभा रहे हैं। आज इस राज से हम पर्दा उठाने जा रहे हैं।

‘संजू’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म संजू में माधुरी दीक्षित का किरदार करिश्मा तन्ना निभाती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में माधुरी का किरदार बहुत छोटा सा है जिसे करिश्मा  निभाएंगी। करिश्मा को लेकर फिल्मी गलियारों में एक और चर्चा जोरों पर है।

‘संजू’

खबर है कि फिल्म संजू में सिर्फ 15 मिनट के रोल के लिए करिश्मा ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। किसी भी फिल्म में सिर्फ 15 मिनट के रोल के लिए इतने पैसे चार्ज करना यह दर्शाता है कि करिश्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending