Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लॉकडाउन-आर्थिक तंगी से मजबूर कमला देवी कैसे करें बेटी की शादी, आप कर सकते हैं मदद

Published

on

Loading

ये परिवार है कमला देवी का, जिन की बेटी की शादी आगामी 25 जून को होनी है। कमला देवी धमसी राय का पुरवा में किराए के मकान पर रहती है और किसी प्राइवेट स्कूल में साफ सफाई का काम करती है। जहां इन्हें मात्र ढाई हजार रुपए तनख्वाह मिलती है वो किसी तरह जीवन यापन होता है।

पति सांस के मरीज हैं व अक्सर बीमार रहते हैं अतः परिवार का सारा खर्च कमलादेवी ही उठाती हैं इनकी बेटी का विवाह लाकडाउन के पहले तय हो गया था। क्योंकि अब विवाह को मात्र 1 महीने ही बचे हैं और कहीं से कोई कमाई ना होने के कारण इस परिवार के जीवन का एकमात्र उद्देश्य किसी अच्छे घर में लड़की की शादी होना बहुत मुश्किल दिख रहा है और परिवार का भरण पोषण भी खतरे में आ गया है।

जैसे ही संगठन को इस बात की जानकारी हुई संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह व सचिव विमलेश सोनकर तुरंत राहत सामग्री व आर्थिक सहायता लेकर इस परिवार के पास पहुंचे व शादी में भी सहयोग का आश्वासन दिया , लेकिन उन्होंने बताया कि यह उनके अकेले के बस का नहीं है अतः उन्होंने सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस गरीब परिवार की मदद करने का बीड़ा उठाया है, जिससे 25 जून को यह शादी सुगमता से संपन्न हो जाए।

विक्रम सिंह  ने उत्तर प्रदेश कोचिंग ऑनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों से व रायबरेली वासियों से यह अपील की है की परिवार की यथासंभव मदद करें, जो लोग इस परिवार की मदद करना चाहते हैं सीधे निम्न नंबर पर 8924853123 या अगर उत्तर प्रदेश कोचिंग एसोसिएशन के माध्यम से मदद करना चाहे तो 9453 2649 96 पर संपर्क कर मदद पहुंचा सकते हैं।

कमला देवी पत्नी श्रवण कुमार धानुक पता धमकी राय का पुरवा रतापुर, रायबरेली  (मोबाइल नंबर 89248 53123)

उत्तर प्रदेश

रामनवमी पर भगवान सूर्य ने किया रामलला के ललाट पर ‘सूर्य तिलक’

Published

on

Loading

अयोध्या। देशभर में आज रामनवी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास आयोजन किया जा रहा है। 500 साल बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम का सूर्य तिलक किया गया।

वैज्ञानिक दर्पण के जरिए सूर्य की किरण को भगवान रामलला के मस्तक पर पहुंचाया गया। इस दौरान सूर्य की किरणों ने लगभग 4 मिनट तक रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाई। शंखों की ध्वनि, मंत्रोच्चारण और पुजारियों की मौजूदगी में सूर्य तिलक के अवसर को और भी शानदार बना दिया। दूसरी ओर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।

भगवान राम के सूर्याभिषेक के बाद लोगों ने दिव्य दर्शन किए। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है। अयोध्या में रामनवमी की अद्भुत और विह्गम छटा दिखने को मिल रही है। इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस मौके पर राम मंदिर को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है। राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए हैं। यहां पर रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे। यहां पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक के भव्य दर्शन हुए।

इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जानकारी दी थी कि सूर्य के तिलक का सफल परीक्षण पूरा कर लिया गया है। वैज्ञानिकों ने जिस तरह से प्रयास किया है, वह बहुत सराहनीय और वह बहुत अद्भुत है, क्योंकि सूर्य की किरणें भगवान रामलला के ठीक ललाट पर पड़ी है। जैसे ही सूर्य की किरणें प्रभु राम के माथे पर पड़ी, वैसे ही पता चल रहा है कि भगवान सूर्य उदय कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा था कि इतना ही नहीं, त्रेता युग में भी जब प्रभु राम ने अवतार लिया था तो उस दौरान सूर्य देव एक महीने तक अयोध्या में रुके थे। त्रेता युग का वह दृश्य अब कलयुग में भी साकार हो रहा है। जब हम प्रभु राम का आरती उतार रहे थे और सूर्य देव उनके माथे पर राजतिलक कर रहे थे तो वह दृश्य बहुत अद्भुत दिख रहा था।

Continue Reading

Trending