Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

इस छोर से उस छोर, बांधों हिंदी से नेह डोर…

Published

on

Loading

पहली बार विश्व फलक पर आचार्य द्विवेदी की झलक..

मौका है विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति रायबरेली की अमेरिकी इकाई के शुभारंभ का।

आइये सुनते हैं हिंदी के विद्वानों को :

-संस्कृत और वेदों पर शोध करने वाली अमेरिका की हिंदी विद्वान प्रोफ़ेसर गाब्रिएला निक

-हिंदी के अमेरिकी विद्वान प्रोफेसर डॉक्टर पीटर नैपसिक

– देश के प्रख्यात पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय (अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली)

– पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर (संस्थापक- सप्रे संग्रहालय भोपाल)

– प्रोफ़ेसर देवेंद्र कुमार शुक्ल (प्रधान संपादक सरस्वती)

कार्यक्रम का समय

भारत में : रविवार 10 जनवरी, सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक
अमेरिका में : शनिवार ९ जनवरी, शाम 6.30 से 7.30 बजे तक (PST)

हमारी भाषा हिंदी” के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

https://www.facebook.com/HamariBhashaHindi/

socialmedia

लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

Published

on

Loading

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद से ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियोस के ज़रिये कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि वीडियो में एक घायल व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हिंसा में चार SUV गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों की हत्या कर दी गई थी। अब सामने आए वीडियो से पता लगा है की एक SUV में पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी मौजूद था।

घायल व्यक्ति ने किया खुलासा, कहा-‘मैं अंकित भैया के साथ ही था’

वीडियो में पुलिस एक घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही थी। व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं उसी SUV में मौजूद था जिसमे पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास थे।’ उसने आगे कहा कि, ‘मैं चार लोगों के साथ दूसरी एसयूवी में था और इसी में अंकित दास भी मौजूद थे।’ साथ ही उसने पुलिस को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और दावा किया कि वह गाड़ी अंकित दास की ही है।

Also Read-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचे, मृतक किसानों के परिवार से की मुलाक़ात

महिंद्रा थार के विषय में सवाल किए जाने पर उसने कहा, ‘वो आगे सबके ऊपर चढ़ाते जा रहे थे और हम पीछे थे।’बता दें कि शख्श ने दवा किया कि ‘मैं भैया के साथ था।’ अंकित दास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अंकित का अजय मिश्रा से खास सम्बन्ध है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Trending