Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोशल मीडिया पर संजू के ट्रेलर का जमकर उड़ रहा है मजाक, देखें वीडियो!

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी को लेकर बन रही फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म के दो गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब से लेकर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है। लेकिन अब यूट्यूब पर इस ट्रेलर के कुछ फनी वर्जन्स वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं। यूट्यूब पर ‘संजू’ के बाद ‘गंजू’ और ‘मंजू’ भी आ गया है। ये दोनों ही वीडियो यूट्यूब पर हिट हैं और इन्हें भी लाखों में लोग देख रहे हैं।

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ ट्रेलर के बाद ‘गंजू’ आ गया है। फिल्म के ट्रेलर का स्पूफ वीडियो बनाया गया है जिसमें गंजेपन की समस्या को लेकर बनाया गया है। फिल्म में गंजेपन की समस्या को लेकर क्या-क्या तकलीफें होती हैं और इससे निजात पाने के लिए क्या-क्या तरकीबें आजमाई जाती हैं? ये वीडियो भी यूट्यूब पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अपनी वेब सीरीज को लेकर अक्सर यूट्यूब पर छाए रहने वाला यूट्यूब चैनल ‘गर्लयापा’ ने ‘मंजू’ नाम की एक वीडियो बनाई है। जिसमें संजू के डायलॉग्स और सीन्स को रिक्रिएट किया गया है। लेकिन इस वीडियो में एक काम वाली बाई की कहानी दिखा गई है। इसमें बाई के द्वारा बनाए जाने वाले बहानों से लेकर उनकी कामचोरी तक को दिखाया गया है। खास बात ये है कि इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी कई पहलू दिखाए गए हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही मजेदार डायलॉ़ग से शुरुआत होती है। ‘आज मेरे लिए बड़ी खुशी का दिन है क्योंकि बोले तो आज मेरी लाइफ पर ऑटोबायोग्राफी मेरी आत्मकथा आप लोगों के सामने आ रही है।’ अगले डायलॉग में वो कहते हैं कि ”मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन टेररिस्ट नहीं हूं।”

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending