मनोरंजन
पंजाबी पॉप सिंगर रंजीत रंधावा ने अपनी गायिकी से बांधा समां, गाया Reply तितलियां सॉन्ग

नई दिल्ली। (द्वारकेश बर्मन) हार्डी संधू , सरगुन मेहता और अफसाना खान का तितलियां सॉन्ग यू-ट्यूब पर काफी हिट हुआ था. इस सॉन्ग पर कई यूट्यूबर ने डांस वीडियो बनाया, जिसे काफी पसंद किया गया.
अब तितलियां सॉन्ग का उत्तर पंजाबी पॉप सिंगर रंजीत रंधावा ने प्योर देसी पंजाबी भाषा में अपने अंदाज में दिया है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टूडियो में तितलियां सॉन्ग को गा रहे है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। गाना अपलोड होते के साथ ही लाईक शेयर और कमेंट का तांता सा लगना शुरू हो गया है ।
रंजीत रंधावा ने वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम, फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है।उनके वीडियो पर लगातार व्यूज में इजाफा जारी हैं। रंजीत रंधावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतो हैं और नियमित अंतराल पर अपने वीडियो शेयर करती हैं। बता दें कि रंजीत पंजाबी पॉप गायकी के लिए जाने जाते हैं और अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग रखते हैं। रंधावा को तितलियां, हुई रेटेड नखरा, होश संभालीं, दारू की दुकान, शो रियल आदि कई गानों के लिए जाना जाता है वह पंजाबी संगीत प्रेमियों के दिल में अपनी के अलग जगाह रखते हैं और अपने फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय भी है क्युकी वह सादगी के साथ सबसे मिलते जुलते हैं आम जनता के बीच में खास होते हुए भी स्टारडम को किनारे रख एक आम इंसान की तरह जनता से घुल मिल जाते हैं।
बताते चलें कि हार्डी संधू , अफसाना खान और सरगुन मेहता के तितलियां सॉन्ग को 9 नवंबर को रिलीज किया गया था. इस तरह यह सॉन्ग सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक पर खूब हिट हो रहा है। इस गाने का क्रेज लोगों पर इस कदर हो गया था कि इंस्टाग्राम पर भी अकसर लोग इसपर रील बनाते हुए नजर आते थे. इस गाने की लोकप्रियता के बाद ही पंजाबी गायक रंजीत रंधावा ने रिप्लाई तितलियां वर्गा सॉन्ग नाम का अपना वर्जन रिलीज किया है।
मनोरंजन
वरुण धवन ने नताशा संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटोज़

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली है। नताशा फैशन डिजाइनर हैं। लंबे समय से वरुण नताशा को डेट कर रहे थे। दोनों ने अलीबाग के द मेंशन रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। कोरोना वायरस महामारी की वजह से शादी केवल करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को न्यौता दिया गया था।
शादी के बाद खुद वरुण धवन ने अपनी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नताशा और वरुण साथ में ही पढ़ा करते थे। शादी की सभी रस्में रिजॉर्ट में बड़े ही धूमधाम से हुई। इसके बाद वरुण ने बाहर खड़ी मीडिया के लिए खुद लड्डू भेजे।
2 फरवरी को रिसेप्शन
View this post on Instagram
कोरोना महामारी की वजह से वरुण की शादी में बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। अब 2 फरवरी को वरुण और नताशा रिसेप्शन देने वाला है। सूत्रों के मुताबिक रिसेप्शन में कई बड़ी फिल्मी हस्तियां नजर आ सकती है।
-
socialmedia1 week ago
ज़रा बच के : इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत अपने फ़ोन से कर दें डिलीट
-
लाइफ स्टाइल2 weeks ago
सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखेगा भुना हुआ लहसुन, यहां जानें कैसे
-
नेशनल2 weeks ago
जानिए क्यों खाए जाते हैं मकरसंक्रांति पर तिल के लड्डू, वजह है हैरान कर देने वाली!
-
ऑफ़बीट2 days ago
इस महिला के प्यार में दीवाने हो गए थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस
-
आध्यात्म2 weeks ago
मकर संक्रांति पर इन 3 राशियों की किस्मत चमक जाएंगी रातोंरात, पैसों की होगी बारिश!
-
socialmedia2 weeks ago
विहारी और अश्विन की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ
-
socialmedia2 weeks ago
VIDEO : कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राईरन का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण
-
खेल-कूद2 weeks ago
विराट के घर आई नन्ही परी, अनुष्का ने दिया बेटी को जन्म