Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

DRDO ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Published

on

Loading

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने  युवाओं के लिए बुम्बर भर्ती निकाली है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने नोटिफिकेशन जारी कर ”Trade Apprentice’ के पदों पर आवेदन जारी कर वॉक-इन- इंटरव्यू का आयोजन किया है। इन पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च से पहले आवेदन करें। इस भर्ती से अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियाल वेबसाइट drdo।gov।in पर जाएं।

No. of Posts-
30 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिसमें वेल्डर, लाइब्रेरी असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
Qualification-
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI Certificate हासिल किया हो।
Age Limit-
DRDO के नियम के अनुसार उम्र सीमा तय की जाएगी।
Application Fees-
उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।
Job Location-
कोच्चि (केरला)
Interview venue-
इच्छुक उम्मीदवार अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए पते पर जाएं।
Address-
DROMI, NPOL (landmark – Near SBI NPOL Thrikkakara Branch, Kochi)

करियर

मई-जून में होगी झारखंड पात्रता परीक्षा, जेपीएससी ने जारी की अधिसूचना

Published

on

Loading

रांची। विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य में 17 वर्ष बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन मई/जून 2024 में किया जायेगा. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इस आशय की सूचना गुरुवार को जारी कर दी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन भरने के लिए विस्तृत सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी.

जेट का आयोजन रूल फॉर झारखंड इलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर एंड एडमिशन इन पीएचडी इन यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ऑफ झारखंड-2024 के तहत किया जायेगा. जेपीएससी द्वारा इससे पूर्व पहली बार वर्ष 2007 में जेट का आयोजन किया गया था. हालांकि, इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायत की जांच अब भी सीबीआइ द्वारा की जा रही है.

जेट में कुल 43 विषयों को शामिल किया गया है. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर लिया जायेगा. दो पेपर की परीक्षा होगी. प्रथम पेपर 100 अंक की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें मुख्य रूप से टीचिंग/रिसर्च एप्टिट्यूड, रिजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कंप्रींहेंस आदि से संबंधित प्रश्न होंगे. जबकि, द्वितीय पत्र की परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

इस पत्र में अभ्यर्थी द्वारा लिये गये विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों पत्र की परीक्षा तीन घंटे में होगी. एक पेपर व दूसरे पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. सभी प्रश्न का हल करना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. शुल्क सहित परीक्षा के आयोजन के लिए स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया जा रहा है. इस कमेटी के अध्यक्ष आयोग की अध्यक्ष होंगी. इसके अलावा रोटेशन के आधार पर दो विवि के कुलपति, दो प्रोफेसर (विज्ञान व ह्यूमिनिटिज), राज्य सरकार के प्रतिनिधि, आयोग के सदस्य सचिव होंगे.

Continue Reading

Trending