Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हुई धीमी, देश में बीते 24 घंटे में आए 84,332 नए केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार लगातार 5वें दिन देश में कोरोना के 1 लाख से कम मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन कोरोना के 84,332 नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार से नीचे था लेकिन इसमें बढ़ोतरी एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बन गई है। एक दिन में 4002 मरीजों की जान जाने के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है।

वहीं आंकड़ो के मुताबिक कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 95.07 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 84 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो करीब 70 दिन में अब तक एक दिन में आने वाले सबसे कम नए केस हैं।

जबकि मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं। बीते एक दिन में 4 हजार से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। देश में फिलहाल कोरोना के 11 लाख से कम एक्टिव केस हैं।

नेशनल

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में मोदी सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों की परीक्षा, देखें लिस्ट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें उत्तर प्रदेश की कुल 8 सीटों पर मतदान हो रहा है जबकि राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं।उधर मध्य प्रदेश की 6 और बिहार की 4 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की 3, असम और महाराष्ट्र की 5-5 सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि मणिपुर की 2 और त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर की एक-एक सीट के लिए आज मतदान हो रहा है, उधर तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर आज ही मतदान संपन्न हो जाएगा|इसके साथ ही मेघालय की 2, उत्तराखंड 5, अरुणाचल प्रदेश 2, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, और लक्षद्वीप की एक-एक सीट के लिए भी आज मतदान हो रहा है।

इस चरण के मतदान से ही काफी हद तक 2024 की तस्वीर साफ हो जाएगी। पहले फेज में बीजेपी के लिए अपनी सीटें बचाए रखने की चुनौती है तो कांग्रेस को अपनी सीटें बढ़ाने के साथ-साथ सहयोगी दल डीएमके के प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा। पहले फेज में ही बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की परीक्षा होनी है। पहले फेज में की 40 फीसदी सीटें बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीती थी जबकि कांग्रेस महज 15 फीसदी सीटें ही जीत सकी थी। वहीँ पहले चरण में मोदी सरकार के 11 कैबिनेट मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है।

पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं ये मंत्री

नितिन गडकरी

केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. इससे पहले भी गडकरी साल 2014 में चुनाव जीते थे. उस चुनाव में गडकरी ने 7 बार के सांसद कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को हराया था. साथ ही साल 2019 के चुनाव में गडकरी ने कांग्रेस नेता नाना पटोले को पटकनी दी थी. हालांकि, नागपुर सीट से इस बार कांग्रेस ने विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है, जो नागपुर पश्चिम से विधायक हैं.

सर्बानंद सोनेवाल

मोदी सरकार में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग, आयुष मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सर्बानंद सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का टिकट काटकर सोनोवाल को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल, सोनेवाल राज्यसभा सासंद हैं. हालांकि, इससे पहले वो असम के पूर्व सीएम भी रह चुके हैं. इससे पहले सोनेवाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव में लखीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.

किरेन रिजिजू

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरेन रिजिजू चुनाव अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं. वो इस सीट से पहली बार साल 2004 में चुनाव जीते थे. मगर, साल 2009 के चुनाव में वे हार गए थे. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने जीत दर्ज की थी. साथ ही साल 2019 में भी वे अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव जीते. हालांकि, इस चुनाव में उनका सामना अरुणाचल के पूर्व सीएम नबाम तुकी से हैं.

भूपेंद्र यादव

केंद्रीय वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस के ललित यादव से है. जोकि, फिलहाल, अलवर की मुंडावर विधानसभा सीट से विधायक हैं. अलवर से साल 2019 की मोदी लहर में बाबा बालक नाथ ने लोकसभा का चुनाव जीता था. बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बाबा बालक नाथ विधायक चुने गए. हालांकि, भूपेंद्र यादव का यह पहला लोकसभा चुनाव है. वो 2012 से ही राज्य सभा सांसद हैं.

अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल से है. साथ ही बीएसपी ने खेत राम मेघवाल को मैदान में उतारा है. अर्जुन राम मेघवाल पहली बार इस सीट पर साल 2009 में जीते थे. इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीता था.

जितेंद्र सिंह

पीएमओ ऑफिस में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट में पांच जिले- कठुआ, किश्तवाड़, रामबन, उधमपुर और डोडा जिले आते हैं. जितेंद्र सिंह इस सीट पर अपने तीसरे टर्म की तैयारी कर रहे हैं. इस बार उनके सामने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से है. वो 2004 और 2009 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.

संजीव बालियान

मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. बालियान इस सीट से पहली बार 2014 में चुने गए थे. इसके बाद वो साल 2019 में भी चुनाव जीते थे. जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी अजीत सिंह को हराया था. इस बार उनका मुकाबला इंडिया एलायंस की ओर से सपा के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक से है.

अजय भट्ट

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बीजेपी ने उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने भट्ट के सामने प्रकाश जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनावों में अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को पटखनी दी थी.

फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडला सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कुलस्ते को इसी साल विधानसभा चुनाव में उतारा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि, कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को टिकट दिया है. इसके अलावा, मायावती की पार्टी बसपा ने इंदर सिंह उइके को चुनावी मैदान में उतारा है.

निशिथ प्रमाणिक

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वे 2019 के लोकसभा चुनावों में वो पहली बार सांसद बने. इस बार टीएमसी ने विधायक जगदीश बर्मा बसुनिया को मैदान में उतारा है.

एल मुरुगन

मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री एल मुरुगन को बीजेपी ने तमिलनाडु के नीलगिरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनके सामने डीएमके ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा को उतारा है. मुरुगन पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

Continue Reading

Trending