Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

महाराष्ट्र: वाशिम जिले के हॉस्टल में 232 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। यहां एक हॉस्टल में 232 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। हॉस्टल महाराष्ट्र के वाशिम जिले में है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के केस मिलने के बाद पूरे इलाके को कन्टेनमेंट जॉन घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा, अकोला के कुल 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं।इस हॉस्टल में पाए गए कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा छात्र अमरावती और यवतमामल जिले के हैं। हॉस्टल और स्कूल परिसर में रहने वाले अन्य लोगों की भी कोरोना जांच कराई जा रही है।

माना जा रहा है कि जांच के बाद इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। बता दें कि हाल के सप्ताहों में इन दो जिलों में सबसे अधिक नए केस देखने को मिले हैं, जिससे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलो में अचनाक इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 8 हजार से अधिक केस सामने आए हैं।

प्रादेशिक

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह की मौत

Published

on

Loading

हैदराबाद। हैदराबाद-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के कोडाद शहर में दुर्गापुरम स्टेज के पास हुआ। एक बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को कोडाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, एसयूवी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। मृतकों की पहचान माणिक्यम्मा, चंदर राव, कृष्णम राजू, स्वर्णा, श्रीकांत और लास्या के रूप में हुई है। खम्मम जिले का रहने वाला यह परिवार विजयवाड़ा जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि टक्कर का कारण तेज रफ्तार थी। कार चला रहे व्यक्ति को ट्रक खराब होने का पता ही नहीं चला।

Continue Reading

Trending