Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

लो आ गया… कोरोना: कितना अथाह! कितना अपार!

Published

on

Loading

दोस्तों,
वर्ष 20 20 कोरोना ने दुनिया में ऐसा कहर ढाया है जिसको याद करके सबकी रूह कांप जाए. कोरोना के कहर को शब्दों में सजा कर कहानी का रूप देने वाले तमाम लेखकों की कहानियों का नया और दूसरा संग्रह-“कोरोना: कितना अथाह! कितना अपार!” छप कर तैयार है. इसका भी प्रकाशन नई दिल्ली के प्रतिष्ठित लिटिल बर्ड पब्लिकेशंस ने किया है. प्रकाशक श्रीमती कुसुम लता सिंह के प्रति हार्दिक आभार. कोरोना संकट काल पर केंद्रित कहानियों पहले संग्रह- ” आकाश में कोरोना घना है..” का प्रकाशन कर लिटिल बर्ड पब्लिकेशन लेखकों और पाठकों के बीच का सेतु सिद्ध हुआ था.
नए एवं दूसरे कहानी संग्रह में सात समंदर पार की सात कहानियों सहित नए-पुराने लेखकों की कुल 33 कहानियां समाहित है. उन सभी लेखकों के प्रति भी हार्दिक आभार, जिन्होंने इस संग्रह को साकार रूप देने में अपनी-अपनी पठनीय कहानियां उपलब्ध कराई.
शीघ्र ही यह किताब बाजार में उपलब्ध हो जाएगी और अमेजन पर भी. ऑनलाइन रीडिंग के माध्यम नॉटनल डॉट कॉम पर भी उसे उपलब्ध कराया जा रहा है. अब सब कुछ हिंदी के स्वनामधन्य पाठकों केेे हाथ में है.हमें उम्मीद है कि इस नए कहानी संग्रह को भी पहले कहानी संग्रह “आकाश में कोरोना घना है..” की तरह ही पाठकों और हिंदी भाषी समाज का प्यार-दुलार प्राप्त होगा.
– गौरव अवस्थी

socialmedia

लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

Published

on

Loading

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद से ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियोस के ज़रिये कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि वीडियो में एक घायल व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हिंसा में चार SUV गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों की हत्या कर दी गई थी। अब सामने आए वीडियो से पता लगा है की एक SUV में पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी मौजूद था।

घायल व्यक्ति ने किया खुलासा, कहा-‘मैं अंकित भैया के साथ ही था’

वीडियो में पुलिस एक घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही थी। व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं उसी SUV में मौजूद था जिसमे पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास थे।’ उसने आगे कहा कि, ‘मैं चार लोगों के साथ दूसरी एसयूवी में था और इसी में अंकित दास भी मौजूद थे।’ साथ ही उसने पुलिस को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और दावा किया कि वह गाड़ी अंकित दास की ही है।

Also Read-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचे, मृतक किसानों के परिवार से की मुलाक़ात

महिंद्रा थार के विषय में सवाल किए जाने पर उसने कहा, ‘वो आगे सबके ऊपर चढ़ाते जा रहे थे और हम पीछे थे।’बता दें कि शख्श ने दवा किया कि ‘मैं भैया के साथ था।’ अंकित दास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अंकित का अजय मिश्रा से खास सम्बन्ध है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Trending