Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज यानी सोमवार से कोरोना वायरस से हर नागरिक को बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। इस विशेष अभियान के निरीक्षण के लिए सीएम योगी लखनऊ के मॉल एवेन्यू के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के बहुत नजदीक है।

प्रदेश में 24 अप्रैल, 2021 को 38,055 केस एक ही दिन में आए थे, वहीं आज मात्र 339 केस आए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को एक्टिव केस की संख्या 3.10 लाख से अधिक थी, आज 24 करोड़ की आबादी के प्रदेश में मात्र 8,100 एक्टिव केस रह गए हैं। हर एक नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन सबसे सशक्त माध्यम है।

प्रदेश में अब तक 2.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को वैक्सीन का लाभ देने के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर वैक्सीनेशन के लिए इन सेंटर्स पर पधार रहे हैं। प्रत्येक वर्ग को हम वैक्सीन का लाभ दे रहे हैं जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके

उन्होंने आगे कहा, ध्यान रखें, कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ मंत्र का पालन करें। टेस्ट करवाने से न डरें, वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अवश्य बरतें

मुख्यमंत्री ने कहा  कि प्रत्येक जनपद में PICU के निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। बच्चों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है, कल इस अभियान का शुभारंभ होगा। हर जनपद में निगरानी समितियों द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि थर्ड वेव की आशंका पर प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग एवं सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर आगे बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए ‘अभिभावक स्पेशल बूथ’ बनाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

 

प्रादेशिक

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने डाला वोट

Published

on

Loading

देहरादून। लोकसभा चुनाव के तहत आज उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोग अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। देश के इस महापर्व को मानने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी वोट के लिए लाइनों में लगी हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा सभी लोग अपना वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में डीएम सोनिका सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। अपर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा सीट के, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 83 में बेटी आरुषि निशंक एवं विदुशी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी की।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत में अपने मत का प्रयोग किया। अजय भट्ट जिस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं रानीखेत उससे दूर है लेकिन लोकतंत्र के महापर्व पर वो रानीखेत गए और वोट डाला। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगालखोला पंचायत घर में वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर किया मतदान।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नकोट में वोट डाला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि- आज विकसित भारत संकल्प के लिए अपने गांव में मतदान किया। अवश्य मतदान करें, सोच विचार कर करें। आपका एक वोट आपके लिए सरकार चुनता है और देश का भविष्य तय करता है। सक्षम, विकसित और उज्जवल भारत के लिए अवश्य मतदान करें। वन्दे मातरम्! भारत माता की जय!

Continue Reading

Trending