Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

CGBSE Results 2018 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं की परीक्षा में श‍िव कुमार पांडे टॉपर

Published

on

Loading

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा रिजल्ट में श‍िव कुमार पांडे ने 98.40 फीसद के साथ टॉप क‍िया है वहीं संध्‍या कौश‍िक ने 97.40 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे स्‍थान पर रहीं। कक्षा 12 का कुल परिणाम 77 फीसदी रहा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के परीक्षा परिणाम में यग्‍येश चौहान ने 98.33 प्रत‍िशत अंकों के साथ टॉप क‍िया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएससी) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर द‍िया है। आप ऐसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का रिजल्ट से देख सकते हैं। 10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट http://cgbse.nic.in/ और http://results.cg.nic.in/पर देखे जा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट http://cgbse.nic.in/ या फिर results.cg.nic.in पर जाएं।
इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें।
प्रक्रिया पूरी होने पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
इस रिजल्ट की सॉफ्ट डाउनलोड कर सकते हैं। http://results.cg.nic.in/
आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।

सीजीबीएससी ने पहली मर्तबा 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित क‍िया है।

Chhattisgarh Board of Secondary Education 12th Result Shiv Kumar Pandey 10th Result

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending