Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

सरकारी नौकरी के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उच्च न्यायालय में नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 13 नवंबर से आवेदन कर सकता है। आवेदन की अंतिम 2 दिसंबर निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण पर आधारित होगा।

पद का नाम                     पद संख्या       वेतन
सहायक ग्रेड III               170           स्तर -4
सहायक ग्रेड III (कंप्यूटर) 07        स्तर -4
डाटा एंट्री ऑपरेटर            24          लेवल -6
सहायक प्रोग्रामर             09          लेवल -9
सॉफ्टवेयर इंजीनियर           02        स्तर -10
हार्डवेयर इंजीनियर             02         स्तर -10
सहायक रजिस्ट्रार              01        लेवल -12
कंप्यूटर प्रोग्रामर              02          लेवल -12
सहायक पुस्तकालय          05         स्तर -7
पुस्तकालय सहायक          01         स्तर -4
अनुवादक                        08        स्तर -8
कुल                              225

आयु सीमा (01.01.2018 को)

आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

जनरल उम्मीदवारों के लिए-  350 / –
ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए – 250 / –
एससी / एसटी / महिला / पीएच के लिए-  200 / –

 

ऐसे करें शुल्क का भुगतान-
आवेदन के लिए उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख शुरू – 13 नवंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 02 दिसंबर 2018

ऐसे करें आवेदन- 
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://highcourt.cg.gov.in या http://cgvyapam.choice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी स्थान: छत्तीसगढ़
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण पर आधारित होगा।

नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें…

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें…

करियर

मई-जून में होगी झारखंड पात्रता परीक्षा, जेपीएससी ने जारी की अधिसूचना

Published

on

Loading

रांची। विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य में 17 वर्ष बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन मई/जून 2024 में किया जायेगा. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इस आशय की सूचना गुरुवार को जारी कर दी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन भरने के लिए विस्तृत सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी.

जेट का आयोजन रूल फॉर झारखंड इलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर एंड एडमिशन इन पीएचडी इन यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ऑफ झारखंड-2024 के तहत किया जायेगा. जेपीएससी द्वारा इससे पूर्व पहली बार वर्ष 2007 में जेट का आयोजन किया गया था. हालांकि, इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायत की जांच अब भी सीबीआइ द्वारा की जा रही है.

जेट में कुल 43 विषयों को शामिल किया गया है. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर लिया जायेगा. दो पेपर की परीक्षा होगी. प्रथम पेपर 100 अंक की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें मुख्य रूप से टीचिंग/रिसर्च एप्टिट्यूड, रिजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कंप्रींहेंस आदि से संबंधित प्रश्न होंगे. जबकि, द्वितीय पत्र की परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

इस पत्र में अभ्यर्थी द्वारा लिये गये विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों पत्र की परीक्षा तीन घंटे में होगी. एक पेपर व दूसरे पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. सभी प्रश्न का हल करना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. शुल्क सहित परीक्षा के आयोजन के लिए स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया जा रहा है. इस कमेटी के अध्यक्ष आयोग की अध्यक्ष होंगी. इसके अलावा रोटेशन के आधार पर दो विवि के कुलपति, दो प्रोफेसर (विज्ञान व ह्यूमिनिटिज), राज्य सरकार के प्रतिनिधि, आयोग के सदस्य सचिव होंगे.

Continue Reading

Trending