Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आकाश में कोरोना घना है : कहानी संग्रह जिसका आपको बेसब्री से इंतज़ार था

Published

on

पुस्तक के संपादक - गौरव अवस्थी जी

Loading

पुस्तक : आकाश में कोरोना घना है

संपादन : गौरव अवस्थी

प्रकाशकः लिटिल बर्ड पब्लिकेशन (नई दिल्ली)

समीक्षा : देवांशु मणि तिवारी

मूल्य : 150/-

वरिष्ठ साहित्यकार (कवि) दुष्यंत कुमार किसी तआ’रुफ़ के मोहताज नहीं है। लेकिन उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि इस बेहतरीन संग्रह का आधार उन्हीं की पंक्तियों से प्रेरित है।

‘ आकाश में कोरोना घना है ‘ कहानी संग्रह से गुज़रते हुए आप ऐसी कई कहानियों से रूबरू होंगे, जिन्हें पढ़ने के बाद ऐसा लगेगा कि … अरे… ये तो मेरे खुद के जीवन की कहानी है। कुछ खट्टी-मीठी कहानियां , कुछ भावुक कर देने वाले किस्से … इन सभी प्रकार के रंगों को समेटे हुए ये कहानी संग्रह आपको इस घड़ी के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा।

कोरोना महामारी ने लोगों को पल पल मुसीबतों में कैसे डाला, किसी का अपना हमेशा हमेशा के लिए दूर चला गया, तो किसी के मजबूत इरादों ने 1200 किमी की दूरी साईकिल पर ही तह कर ली। ऐसी ही तमाम कहानियां (कुछ सोचने पर मजबूर कर देने वाली, तो कुछ हृदय-विदारक) संग्रह का हर एक पन्ना आपको रात में सोने नहीं देगा।

संग्रह की दूसरी कहानी की एक पंक्ति कहती है-

ई तालाबंदी में तो हम लोग
ताले में बंद हो गए हैं पापा ?

जब आप के नज़दीक रहने वाले लोग एकाएक घर छोड़ के जाने लगे और घर पहुंचने का कोई भी रास्ता ना दिख रहा हो, जब आप अकेले पड़ गए हों, न कोई हमदर्द, न कोई मददगार तब कैसे बेचैनी में भरे हुए कंठ से शब्द अपने आप बाहर आने लगते हैं। ऐसे ही कई अनुभवों से आप इस संग्रह में परिचित होंगे।

संग्रह की दसवीं कहानी की एक पंक्ति कहती है-

लॉकडाउन में कविता की इनकमिंग तो थी,
किन्तु आउटगोइंग नहीं हो पा रही थी।

लॉकडाउन केवल मजदूर, दफ्तर जाने वाले लोगों और होटल – ढाबा चलाने वाले लोगों के लिए ही परेशानी नहीं बना… कोरोना ने हम सभी को कवियों की उन बेहतरीन रचनाओं से दूर कर दिया जो हम अक्सर कवि सम्मेलनों और मुशायरों में आत्मसात कर लेते थे।

संग्रह की 14वीं कहानी की एक पंक्ति कहती है-

मैडम हमें करुणा नहीं है…
मैंने फिर पूछा – क्या नहीं है तुम्हें ?

महामारी के दौर में हम सभी टीवी देखकर और अपने इर्द-गिर्द हो रही बातों को इस कदर अपने भीतर बसा लेते हैं कि हम समाज में रहने वाले एक खास वर्ग से दूरी बनाने लगते हैं। …. (अरे… उसने टोपी पहनी है… दाढ़ी भी बड़ी है… उसके पास मत जाना नहीं तो बीमारी पकड़ लेगी) ऐसी ऐसी बे सिर – पैर की बातें हमारे दिमाग में अवैध कब्ज़ा कर लेती हैं।

 

इन कहानियों को गहराई से पढ़ने पर उनकी समूची भाव यात्रा में खो जाने का मन करेगा। सभी कहानियों से गुजरते हुए पाठकों को इस कोरोना काल में जीवन की सच्ची आवाज भी सुनाई पड़ेगी और वे इस आवाज को इन कहानियों के माध्यम से समझ सकेंगे ।

‘ आकाश में कोरोना घना है ‘ … संग्रह में आप आपदा में डगमगाते , संभलते और फिर राह की ओर बढ़ते मजबूत इरादों से मिलेंगे, तो वहीं कुछ किस्से आपकी आंखों और गले को भर देंगे। इससे भी कहीं अधिक यह संग्रह हमें एक ऐसे जीवन काल में ले जाता है जिसमें संकट,संघर्ष और संतुष्टि एक साथ खड़े हुए दिखाई देते हैं।

 

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending