Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोरोना की संभावित थर्ड वेव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें अधिकारी: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कोविड के नए वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे राज्यों में ‘डेल्टा प्लस’ वैरिएंट की पुष्टि को देखते हुए निकटस्थ जिलों से सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU, लखनऊ में आवश्यक सुविधाएं यथाशीघ्र मुहैया कराई जाएं।

इस दौरान सीएम योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन सुचारु रूप से संचालित है। जून माह में 01 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 23 जून तक 97 लाख लोगों को टीका-कवर दिया जा चुका है। 06 जिले में 02 अंकों में कोविड मरीज मिले हैं। प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी दर लगातार एक फीसदी से कम बनी हुई है। विगत दिवस पॉजिटिविटी दर 0.08 फीसदी रही है।

मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटे में 2.71 लाख से अधिक कोविड-19 के सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इसी अवधि में 20 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है, जबकि 49 जिलों में इकाई की संख्या में संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक 5.62 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक उपचारित होकर स्वस्थ होने वालों को संख्या 16.79 लाख से अधिक हो गई है। सीएम योगी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटों में 229 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 308 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 3,552 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है।

सीएम योगी ने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। इसे देखते हुए हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्शदाता समिति से संवाद करते हुए आवश्यक रणनीति तय की जाए। जिलावार स्थिति का आकलन करते हुए पीडियाट्रिक विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ को लेकर पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था कराएं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार सभी जरूरी उपयोगी दवाओं की खरीद कर ली जाए। कोविड की संभावित थर्ड वेव को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरे किए जाएं। PICU/NICU की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो। बाइपैप मशीन, PICU, मोबाइल एक्स-रे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

प्रादेशिक

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने डाला वोट

Published

on

Loading

देहरादून। लोकसभा चुनाव के तहत आज उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोग अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। देश के इस महापर्व को मानने के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी वोट के लिए लाइनों में लगी हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा सभी लोग अपना वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में डीएम सोनिका सिंह ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। अपर मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा सीट के, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 83 में बेटी आरुषि निशंक एवं विदुशी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी की।

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने रानीखेत में अपने मत का प्रयोग किया। अजय भट्ट जिस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं रानीखेत उससे दूर है लेकिन लोकतंत्र के महापर्व पर वो रानीखेत गए और वोट डाला। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुगालखोला पंचायत घर में वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर किया मतदान।

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने नकोट में वोट डाला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि- आज विकसित भारत संकल्प के लिए अपने गांव में मतदान किया। अवश्य मतदान करें, सोच विचार कर करें। आपका एक वोट आपके लिए सरकार चुनता है और देश का भविष्य तय करता है। सक्षम, विकसित और उज्जवल भारत के लिए अवश्य मतदान करें। वन्दे मातरम्! भारत माता की जय!

Continue Reading

Trending