Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जीतू ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण

Published

on

जीतू ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण

Loading

जीतू ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण

बैंकॉक| भारत के अग्रणी निशानेबाज जीतू राय ने यहां जारी निशानेबाजी विश्व कप में शुक्रवार को पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। जीतू ने फाइनल राउंड में 191.3 अंक हासिल किए। पूर्व विश्व चैम्पियन चीन के पांग वेई ने 186.5 अंकों के साथ रजत जीता जबकि ओलम्पिक पदक विजेता चीन के वांग झीवेई ने 165.8 अंकों को साथ कांस्य जीता।

भारत के प्रकाश नानजप्पा ने क्वालीफाईंग दौर में 549 अंक जुटाए थे और वह 17वें स्थान पर रहे।

जीतू ने 60 शॉट्स के क्वालीफाईंग सीरीज में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। जीतू ने कुल 562 अंक हासिल किए थे। वेई क्वालीफाईंग में 564 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे। वांग ने 563 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।

पूर्व विश्व चैम्पियन जापान के तोमोयुकी मासुदा को भी फाइनल में खिताब का दावेदार माना जा रहा था। मासुदा ने एशियाई शूटिंग क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन किया था। मासुदा हालांकि पांचवें स्थान पर रहे। काफी समय तक वह तीसरे स्थान पर चल रहे थे।

शनिवार को प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर प्रोन व 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल होगा। जीतू पिस्टल स्पर्धा में गगन नारंग और चैन सिंह के सात हिस्सा लेते हुए अपने खाते में एक और पदक डालना चाहेंगे।

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending