Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भव्य विज्ञान पद यात्रा आयोजित

Published

on

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, आंचलिक विज्ञान नगरी, भव्य विज्ञान पद यात्रा

Loading

_DSC1454

लखनऊ। 28 फरवरी जिसे पूरे भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर आंचलिक विज्ञान नगरी ने राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (नासी), लोकल चैप्टर, उ.प्र. विज्ञान अकादमी (उपास) एवं भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहयोग से विज्ञान पद यात्रा का आयोजन किया। इस पद यात्रा में लगभग 20 स्कूलों व गैर सरकारी संगठनों के अधिकारियों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को मिलाकर 700 से भी अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें प्राथमिक कक्षा से लेकर कालेज के बच्चे शामिल थे। बच्चे सुबह 8 बजे से ही विज्ञान नगरी में इकट्ठा होना शुरू हो गये थे। स्कूलों में परीक्षाओं तथा रविवार होने के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का भाग लेना उनमें पनप रहा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है तथा लोगों में बन रही वैज्ञानिक सोच का भी परिचायक है।

700 से भी अधिक लोगों ने पद यात्रा में भाग लिया

इस पद यात्रा को बायोटेक पार्क के भूतपूर्व सीईओ तथा वरिष्ठ सलाहकार डा.पी.के. सेठ, सीडीआरआई के भूतपूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं भटनागर सम्मान से सम्मानित डा.डी.एस. भाकुनी व उपास के वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक डा. कमल राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वैज्ञानिकों ने बच्चों में दिखे उत्साह की जमकर सराहना की तथा आशा जताई कि जल्द ही भारत की झोली में अनेक नोबल पुरस्कार आयेगें। उन्होंने बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक डा. आलोक धवन द्वारा एक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान दिया गया जिसका केन्द्र इन्नोवेशन अर्थात नवप्रवर्तन पर आधारित था। उन्होंने सर सी.वी. रमन का उल्लेख करते हुए कहा कि अनुसंधान करने के लिए आपको स्वतंत्र सोच की आवश्यकता होती है न कि उपकरणों की।

उन्होंने बताया कि विज्ञान एक कला ही है तथा इन्नावेशन विज्ञान को समझने का एक रूप है।  जिसके अगले चरण में उत्पाद तथा इंटरप्राइजेज होते हैं।  उन्होंने बताया कि हमारी सभी इंद्रियाँ हमें प्रश्न पूँछने के लिए बाध्य करती हैं जो उनके आकार में भी दिखाई देता है इसलिए हमें हमेशा प्रश्न पूँछते रहना चाहिए तथा प्रश्न पूँछने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।  इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि जब आप प्रश्न पूँगे तभी तो उसका समाधान खोजने की कोशिश करेगें।  इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को डा0 आलोक धवन ने अच्छे अनुसंधानकर्ता होने के कुछ मोलिक गुण बताये जिसमें समझना, प्रश्न पूँछना, तर्क देना, जांच-परख करना आदि शामिल है। व्याख्यान के अंत में उन्होंने आईआईटीआर के पैटेन्ट किये हुए उपकरणों की जानकारी दी तथा नवप्रवर्तन से संबंधित 2 छोटी-छोटी मिल्में भी दिखाई। लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों एवं स्पर्धाओं के पुरस्कार एवं नवाचार प्रतियोगिता के पुरस्कार कल वितरित किये जायेगें।

बिजनेस

15 मिनट में फुल चार्ज होगा भारत में लांच हुआ ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे तेज़ चार्जिंग वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लांच हो गया है। ये इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 15 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया के सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने तेजी से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के लिए एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ पार्टनरशिप की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 3,24,999 रुपये की कीमत पर ओएसएम स्ट्रीम सिटी क्विक ईवी छह शहरों में मौजूद एक्सपोनेंट के रैपिड चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने की क्षमता रखती है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, सड़क पर डाउनटाइम को कम करके और दक्षता को अधिकतम करके क्विक यह सुनिश्चित करता है कि हर यात्रा हमारे ड्राइवरों के लिए ठोस वित्तीय लाभ में तब्दील हो। वाहन पर दो लाख किलोमीटर या पांच साल, जो भी पहले हो, की वारंटी है।

एक्सपोनेंट एनर्जी ने एक बयान में कहा कि वह इस साल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी, जबकि चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। एक्सपोनेंट एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ अरुण विनायक ने कहा, अधिकतम राजस्व और कम लागत का यह दोहरा लाभ किसी अन्य ईवी या आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) वाहन की तुलना में यूजर द्वारा अपने एक्सपोनेंट-संचालित ईवी से प्राप्त होने वाले उच्चतम संभावित लाभ को अनलॉक करता है।

पैसेंजर ईवी में 8.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक है और यह एक बार चार्ज करने पर 126 किलोमीटर की सिटी ड्राइव रेंज प्रदान करता है। देश में यात्री तिपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में 53,537 इकाई को पार कर गई थी।

Continue Reading

Trending