Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सत्याग्रह का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर २१ दिसम्बर को

Published

on

Loading

Priyanka Trivedi Sharma

बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में दिखाने में अग्रणी भारत का नम्वर वन हिंदी मूवी चैनल मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा की समीक्षकों द्वारा सराही गई “सत्याग्रह” – रेवोल्यूशन हैस बिजेन” का प्रीमियर दिखाने के लिए तैयार है।  अमिताभ बच्चन , अजय देवगन , करीना कपूर , अमृता राव, अर्जुन रामपाल और मनोज बाजपाई जैसे बेहतरीन कलाकारों के के अभिनय से सजी इस फिल्म का प्रसारण रविवार ,२१ दिसम्बर को रात ८ बजे किया जायेगा।

जिसके वर्ल्ड टेलीविज़न  के अवसर पर प्रकाश झा और फिल्म की अभिनेत्री अमृता राव शहर लखनऊ पहुचें।  सत्याग्रह एक राजनीतिक ड्रामा है जिसमें दिखाया गया है की कैसे एक व्यक्तिगत हादसा एक महत्वकांशी आदमी को भारत में वैचारिक आंदोलन चरने पर मजबूर कर देता है।
फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर शो के प्रमोशन पर नवाबी नगरी लखनऊ आये डाइरेक्टर प्रकाश झा ने सभी लोगों से इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखने की अपील करते हुए कहा की इस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट के साथ साथ फिल्म में राजनीति से जुड़े कई तथ्यों पर बहुत ही खूबियों  से प्रकाश डाला गया है। डाइरेक्टर प्रकाश झा यूँ तो हमेशा ही सामाजिक मुद्दो पर फिल्म बनाते आये है और आगे भी उनकी जल्द ही १६ जनवरी २०१४ को ‘क्रेज़ी कुकड़ फैमिली’ फिल्म रिलीस होने जा रही है साथ ही अगले वर्ष सितम्बर में उनकी फिल्म गंगाजल भाग दो दर्शकों मनोरंजन करने के लिए सिनेमा घरों तक पहुंचेगी।
अमृता राव ने सत्याग्रह में काम करने के अनुभवों के बारे में बताते हुए कहा की ‘यह फिल्म मेरे लिए मेरे अभी तक के पूरे करियर की सबसे विशेष फिल्म है क्यूंकि यह मेरे लिए आसान नहीं थी ऐसे किरदार को निभाना काफी चैलेंजिंग रहा। और सबसे विशेष था डाइरेक्टर प्रकाश झा के साथ काम करना क्युकी वो एक काफी स्ट्रिक्ट डाइरेक्टर है जो अपने सभी क्र्यू मेंबर्स को सेट पर फुल रिहर्सल के साथ देखना पसंद करते है।
उनसे मुझे काफी कुछ सीखने  को तो मिला ही है जिसकी वजह से मैं उन्हें ‘गुरुजी’ कहकर बुलाती हूँ।  अमृता राव ने कहा की मैं लखनऊ दोबारा आई हूँ मगर लखनऊ इतना ख़ूबसूरत भी है ये मैंने इस बार देखा।

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending