Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन को हथियारों से मदद शांति प्रक्रिया में बाधक : रूस

Published

on

Loading

मास्को| रूस ने आगाह किया है कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति इसके साथ शांति की कोशिश में बाधा पैदा कर सकती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के उप विदेश मंत्री अलेक्सी मेशकोव ने शुक्रवार को कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आगे यूक्रेन में हालात और नहीं बिगड़ने देना चाहिए, बल्कि उन्हें शांतिपूर्ण समाधान, संवैधानिक सुधार और कीव तथा पूर्वी यूक्रेन के विद्रोहियों के बीच वार्ता की गति तेज कराने की कोशिश करनी चाहिए।”

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को यूक्रेन फ्रीडम सपोर्ट एक्ट नाम से एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें रूस के खिलाफ कठोर प्रतिबंध लगाए जाने का प्रावधान शामिल है।

इस विधेयक के अंतर्गत ओबामा यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता दे सकेंगे।

रूसी संसद के निचले सदन स्टेट मा के उपाध्यक्ष फ्रांट्स क्लिन्टसेविच ने कहा कि ओबामा की तरफ से नए प्रतिबंध न लगाए जाने के आश्वासन से यूक्रेन फ्रीडम सपोर्ट एक्ट के सख्त प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं आया है।

विदेश मंत्री सरगई लवरोव ने अपने अमेरिकी समकक्ष जॉन केरी से गुरुवार को फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि इस अधिनियम की वजह से दोनों देशों के बीच कुछ सामान्य गतिविध्यिां लंबे समय तक प्रभावित होंगी।

अमेरिका ने क्रीमिया में नए निवेश को लेकर भी प्रतिबंध घोषित किए हैं, जिसके कारण रूस द्वारा कब्जा जमाए गए यूक्रेन के इस इलाके में सामानों, तकनीक और सेवा से संबंधित व्यापार नहीं किए जा सकेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending