Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेलबर्न टी-20 : भारत ने आस्ट्रेलिया को 27 रनों से हराया

Published

on

भारतीय क्रिकेट टीम, कप्तान एरान फिंच, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह

Loading

मेलबर्न| भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 27 रनों से हरा दिया। भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम कप्तान एरान फिंच के 74 रनों के बावजूद निर्धारित ओवरों क समाप्ति के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। फिंच और शॉन मार्श (23) ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 94 रन जोड़कर मेजबान टीम के लिए जीत का आधार तय किया लेकिन बाद के बल्लेबाज उसे जीत तक नहीं ले जा सके।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए जबकि, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मली। इसके साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। उसने एडिलेड में खेले गए पहले मैच में 37 रनों से जीत हासिल की थी। इससे पहले, टास हारने केबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 184 रन बनाए। इस में रोहित शर्मा के 60, शिखर धवन के 42 और विराट कोहली के नाबाद 59 रन शमिल हैं। अपना पहला मैच खेल रहे एंड्रयू टाइ और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

 

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending