Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अब करन जौहर को देश में कुछ भी बोलने से लगता है डर

Published

on

बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करन जौहर, शाहरूख खान, आमिर खान, जयपुर साहित्य महोत्सव, भारत में अभिव्यक्ति की आजादी, किताब An Unsuitable Boy

Loading

नई दिल्ली बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान के बाद बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करन जौहर को देश में कुछ भी बोलते हुए डर लगता है। करन जौहर ने जयपुर साहित्य महोत्सव में भारत में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर बयान दिया है। इस बयान पर विवाद खड़ा हो सकता है। करन जौहर ने कहा कि हम एक ऐसे मुल्क में रह रहे हैं जहां अपनी निजी जिंदगी पर भी बोलना काफी कठिन है। करन जौहर जयपुर साहित्य महोत्सव में उनपर आ रही किताब An Unsuitable Boy पर हो रही चर्चा के दौरान बोल रहे थे। करन जौहर ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबसे बड़ा मजाक बन गई है। इसी तरह दूसरा सबसे बड़ा मजाक लोकतंत्र बन गया है। करन जौहर ने सवाल उठाया कि हम लोकतांत्रिक कैसे हुए।

उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म मेकर हूं लेकिन मैं हर स्तर पर बंधा हुआ महसूस करता हूं। जहां भी मैं जाता हूं डरा हुआ महसूस करता हूं। अगर मैं यहां (जयपुर) कुछ बोल रहा हूं तो मुझे इस बात का डर है कि जब तक मैं घर लौटूं पता नहीं कौन मुझ पर केस कर दे। करन जौहर से पहले ऐक्टर आमिर खान भी इस मसले पर बोल कर विवादों में पड़ चुके हैं। इसी तरह शाहरुख और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ और लोगों ने भी देश के माहौल पर सवाल खड़े किए थे। करन जौहर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता मुख्तार अब्बासी नकवी ने इसे खारिज किया है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि करन जौहर का यह बयान प्रायोजित प्रॉपेगैंडा से प्रेरित है।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending