Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

हुवेई ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए स्पेन में वेबसाइट शुरू की

Published

on

चीन की दूरसंचार कंपनी हुवेई, युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए वेबसाइट, यूनिवर्सिडाड पोलिटेकनिका डे मैड्रिड, क्लाउट कंप्यूटिंग और बिग डेटा में नए पाठ्यक्रम

Loading

मैड्रिड। चीन की दूरसंचार कंपनी हुवेई ने स्पेन के युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए वेबसाइट शुरू की है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि नई वेबसाइट के लांच होने से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हुवेईएजुकेशन डॉट कॉम’ नाम से शुरू की गई इस वेबसाइट के तहत शिक्षा के जरिए सामाजिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। हाल ही में हुवेई और यूनिवर्सिडाड पोलिटेकनिका डे मैड्रिड (यूपीएम) ने संयुक्त रूप से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के तीसरे संस्करण की शुरुआत की। हुवेई और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिस्टेंट लर्निग (यूएनईडी) ने पिछले साल नवंबर में क्लाउट कंप्यूटिंग और बिग डेटा में नए पाठ्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया था। कंपनी चीन के शेनझेन में अपने केंद्रीय कार्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों के लिए चौथे वर्ष में आर्थिक सहायता देने की भी तैयारी कर रही है।

करियर

मई-जून में होगी झारखंड पात्रता परीक्षा, जेपीएससी ने जारी की अधिसूचना

Published

on

Loading

रांची। विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य में 17 वर्ष बाद झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन मई/जून 2024 में किया जायेगा. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इस आशय की सूचना गुरुवार को जारी कर दी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसके लिए आवेदन भरने के लिए विस्तृत सूचना शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी.

जेट का आयोजन रूल फॉर झारखंड इलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर एंड एडमिशन इन पीएचडी इन यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ऑफ झारखंड-2024 के तहत किया जायेगा. जेपीएससी द्वारा इससे पूर्व पहली बार वर्ष 2007 में जेट का आयोजन किया गया था. हालांकि, इस परीक्षा में अनियमितता की शिकायत की जांच अब भी सीबीआइ द्वारा की जा रही है.

जेट में कुल 43 विषयों को शामिल किया गया है. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर लिया जायेगा. दो पेपर की परीक्षा होगी. प्रथम पेपर 100 अंक की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें मुख्य रूप से टीचिंग/रिसर्च एप्टिट्यूड, रिजनिंग एबिलिटी, रीडिंग कंप्रींहेंस आदि से संबंधित प्रश्न होंगे. जबकि, द्वितीय पत्र की परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.

इस पत्र में अभ्यर्थी द्वारा लिये गये विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों पत्र की परीक्षा तीन घंटे में होगी. एक पेपर व दूसरे पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. सभी प्रश्न का हल करना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होंगे. गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. शुल्क सहित परीक्षा के आयोजन के लिए स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया जा रहा है. इस कमेटी के अध्यक्ष आयोग की अध्यक्ष होंगी. इसके अलावा रोटेशन के आधार पर दो विवि के कुलपति, दो प्रोफेसर (विज्ञान व ह्यूमिनिटिज), राज्य सरकार के प्रतिनिधि, आयोग के सदस्य सचिव होंगे.

Continue Reading

Trending