Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विज्ञान मेला शुरू, छात्रों ने सिखाए हवा में खेती करने के गुर

Published

on

Loading

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में गुरुवार को नगर स्तरीय विज्ञान मेले की शुरुआत हुई। मेले का उद्घाटन प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एएस विद्यार्थी ने पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस तीन दिवसीय मेले में छात्रों ने ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, बिजली की बचत के तरीकों, पानी व हवा में खेती करने के उपायों को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से समझाया। मेले में भूकंपरोधी भवनों का निर्माण की तकनीक और ट्रेनों को टक्कर से बचाने के उपाय आदि के प्रोजेक्ट खासे दर्शनीय हैं।DSC_6246

इस मेले में 19 व्यक्तिगत और 14 टीमें प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। मेले में वैश्विक समस्याओं जैसे ऊर्जा, यातायात, खाद्य एवं कृषि, कम पानी में ज्यादा सिंचाई व कम जमीन पर अधिक उपज लेने के तरीकों पर मॉडल पेश किए गए। मुख्य अतिथि प्रो. विद्यार्थी ने छात्रों के मॉडलों में अत्यधिक रुचि दिखाई तथा उन्हें सुधारने के भी सुझाव दिए।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को जिज्ञासु, तर्कसंगत बनने को कहा। उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि वे अपनी आंख, कान, नाक खुले रखें और निरंतर देखते रहें कि उनके आसपास क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और कैसे हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्र अभ्यास करके भी कुछ विषयों में निपुणता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्रों के मॉडलों और विचारों की जमकर सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

DSC_6159इन प्रोजेक्टों के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया कि स्कूली बच्चों में भी सभी प्रकार की सामाजिक व विज्ञान/तकनीक पर आधारित समस्याओं के प्रति खासी सजगता है। आंचलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक ने बताया कि यह विज्ञान मेला तीन दिनों तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा। 18 दिसंबर यानी शुक्रवार को अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं और प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक इसे देखने आ सकते हैं।

नेशनल

कर्नाटक के मंत्री बोले- मोदी-मोदी के नारे लगाने वालों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए

Published

on

Loading

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए। मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है।

“दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था”

तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी। जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं- पकौड़े बेचो, उन्हें शर्म आनी चाहिए।” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!” भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Continue Reading

Trending