Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रंगमंच घर जैसा : नीना गुप्ता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। एक दशक के लंबे अंतराल के बाद नाटक (मेरा वो मतलब नहीं था) के साथ अभिनेत्री नीना गुप्ता फिर से मंच पर वापस लौटी हैं। अमेरिका और मुंबई में सराहना मिलने के बाद नाटक का मंचन शनिवार और रविवार को राजधानी में किया जाएगा।

गुप्ता ने कहा, “‘मेरा वो मतलब नहीं था’ एक प्रकार से मेरी रंगमंच पर वापसी है। मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है। ऐसा नहीं लग रहा कि मैं लंबे समय से इससे दूर थी। निर्देशक राकेश बेदी ने सब कुछ ठीक से किया है।” नाटक दो पूर्व प्रेमियों की कथा पर आधारित है जो अपने बिछोह के पीछे छिपे सत्य को जानने के लिए 35 वर्षों के बाद मिल रहे हैं।

गुप्ता ने कहा, “नाटक का सबसे रोचक पहलू यह है कि नाटक में प्रेमी 35 वर्षो के बाद मिल रहे हैं, इसे देखते हुए निर्देशक ने इसे अधिक विषादपूर्ण नहीं बनाया। इसमें हंसी, दुख, खुशी और हर प्रकार की भावनाएं दर्शाई गई हैं।” गुप्ता ने कहा, “कई लोगों को महसूस होगा कि वे भी जिंदगी में ऐसे ही उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा कि वे नाटक से खुद को जोड़ कर देख सकते हैं क्योंकि जिंदगी के किसी न किसी पड़ाव पर उन्होंने भी यही महसूस किया है। अपनी बात करूं तो मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ।”

‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ (एनएसडी) की पूर्व छात्रा के तौर पर नीना के लिए दिल्ली बेहद खास है। नीना ने कहा, “हम पहली बार एनएसडी में नाटक का मंचन कर रहे हैं और एनएसडी की पूर्व छात्रा के तौर पर मेरे लिए यह प्रस्तुति बेहद खास होगी।” सह अभिनेता अनुपम खेर के बारे में नीना ने कहा, “हमारा तालमेल बेहतरीन है। खेर मंच पर एक अनुशासित और प्रतिबद्ध अभिनेता हैं।”

गुप्ता अपनी शीघ्र ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘द थ्रेशहोल्ड’ को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में नीना प्रमुख भूमिका में हैं। अभिनेत्री ने कहा, “फिल्म पहले ही मामी मुंबई समारोह में दिखाई जा चुकी है और गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए भेजी गई है।” निजी जीवन में गुप्ता अपनी बेटी मसाबा की शादी के सिलसिले में व्यस्त हैं जो अगले सप्ताह होगी।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending